Irani Cup: जहां एक तरफ टीम इंडिया कानपुर में बांग्लादेश के साथ दूसरा टेस्ट खेलने में व्यस्त थी, इधर लखनऊ में ईरानी कप (Irani Cup) में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। बता दें कि मुंबई और शेष भारत के बीच खेला जाने वाले यह मैच पहले ही दिन रोचक मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है।
इस मैच में शेष भारत की ओर से भारत के एक होनहार तेज गेंदबाज ने काफी कमाल की गेंदबाजी की, जिसे भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया था। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
भारतीय गेंदबाज ने Irani Cup में मचाया कहर
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) है। शेष भारत की ओर से खेलकर दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ने घातक बॉलिंग का परिचय दिया है। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने 14 ओवर के अपने स्पेल में 60 रन देकर कुल तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसमें पृथ्वी शॉ, हार्दिक तमोर व आयुष म्हात्रे के विकेट शामिल हैं। इस दौरान मुकेश ने केवल एक वाइड गेंद और एक नो-बॉल फेंकी है।
मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी ने शेष भारत की टीम को मुकाबले में बनाए रखा है। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो शेष भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलने उतरी मुंबई की टीम ने समाचार लिखे जाने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए थे। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (86) और सरफराज खान (54) टिके हुए हैं।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में हुए थे ड्रॉप
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। बता दें कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे। 3 मैचों में दाएं हाथ के पेसर के नाम कुल 7 विकेट दर्ज है।
दलीप ट्रॉफी के बाद अब मुकेश ईरानी कप (Irani Cup) में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। बता दें कि 30 वर्षीय खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके स्थान पर हर्षित राणा को तरजीह दी है। बता दें कि गंभीर हर्षित के साथ आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत को मिल गया अगला कोहली, 13 साल की उम्र में खेल रहा अंडर-19 क्रिकेट, तोड़ देगा सचिन-विराट के सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड