IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार, 14 नवंबर से होने वाला है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जो भारत के लोकप्रिय ग्राउंड में से एक है।
इस बीच कोलकाता टेस्ट के शुरू होने से 24 घंटे पहले ही टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 सामने आ गई है। दोनों की तुलना करें तो दक्षिण अफ्रीका की अंतिम ग्यारह ज्यादा मजबूत लग रही है।
Team India की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी शामिल

कोलकाता टेस्ट के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग 11 पूरी तरह से फिक्स नजर आ रही है। टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने साफ़ कर दिया कि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी नहीं खेलेंगे और अब उन्हें स्क्वाड से भी रिलीज कर दिया गया है। वहीं, ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद ध्रुव जुरेल को ड्रॉप नहीं किया जाएगा और वो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। इसी वजह से तय हो गया कि भारत के लिए पहले मैच में कौन से खिलाड़ी मैदान पर मोर्चा संभालेंगे।
टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आ सकते हैं। इसके बाद, साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के नजर आने की संभावना है। फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लोअर ऑर्डर में ध्रुव जुरेल के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं।
स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव के भी खेलने की संभावना है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को मौका मिल सकता है।
पहले टेस्ट के लिए भारत (Team India) की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी और 3 स्पिनरों को मौका मिलने की उम्मीद
पाकिस्तान दौरे पर दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई लेकिन उसमें टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण नहीं खेले थे। हालांकि, अब बावुमा फिट होकर वापसी करने वाले हैं और टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में कमान संभालेंगे। उनके आने के कारण डेवाल्ड ब्रेविस को बाहर बैठना पड़ सकता है। टॉप ऑर्डर में एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन बतौर ओपनर नजर आ सकते हैं। वहीं, नंबर 3 पर टोनी डी जॉर्जी को मौका मिलने की उम्मीद है।
इसके बाद, खुद टेम्बा बावुमा नजर आएंगे। नंबर 5 पर ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं, फिर विकेटकीपर काइल वेरेन होंगे। इसके बाद, स्पिन ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी और पेस ऑलराउंडर मार्को जानसेन नजर आ सकते हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में केशव महाराज और साइमन हार्मर की जोड़ी को मौका मिल सकता है। वहीं, एकमात्र तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, रयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसेन, केशव महाराज, साइमन हार्मर और कगिसो रबाडा।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर्स से रहना होगा सावधान
भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट में क्लीन स्वीप होना पड़ा था। उस सीरीज में कीवी स्पिनर्स को बोलबाला रहा था। दक्षिण अफ्रीका के पास भी केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरान मुथुसामी के रूप में स्पिन तिकड़ी मौजूद हैं। इन तीनों ने ही मिलकर 33 विकेट निकाले थे और पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हाल खराब कर दिया था।
इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों को भी सावधान रहना होगा। अगर ये तिकड़ी चल गई तो फिर दक्षिण अफ्रीका मुकाबला जीत सकता है।
FAQs
कोलकाता टेस्ट के स्क्वाड से टीम इंडिया ने किसे रिलीज किया है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा?
यह भी पढ़ें: चोट के चलते अफ्रीका सीरीज से बाहर हुआ Team India का मैच विनर खिलाड़ी, कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन