Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: दुनिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार हैं। हाल ही में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता, उसमें इस खिलाड़ी का योगदान काफी अधिक था। यही वजह है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाज़ा गया।

टीम मैनेजमेंट को अब उनके जैसा ही एक और दूसरा घातक पेसर मिल गया है। ये युवा तेज गेंदबाज 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखता है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी एंट्री भी होने जा रही है। आइए विस्तार से इस खिलाड़ी के बारे में जान लेते हैं।

टीम इंडिया को मिला Jasprit Bumrah जैसा दूसरा बॉलर

Mayank Yadav

अगर हम आपसे कहें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा भारत ने एक और गेंदबाज खोज लिया है, तो क्या आप यकीन करेंगे? दरअसल ये बिल्कुल सच है। आईपीएल 2024 के दौरान एक युवा पेसर ने अपनी रफ्तार से सबको चौंकाते हुए क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।

दरअसल हम बात लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अपना पहला सीजन खेलने वाले 22 वर्षीय पेसर मयंक यादव (Mayank Yadav) की कर रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के दौरान एक मैच में 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर रातोंरात सुर्खियां बटोरी थी।

चोट के बाद वापसी के लिए तैयार युवा गेंदबाज

मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2024 के दौरान चर्चित प्लेयर्स में से एक रहे थे। हालांकि ये युवा खिलाड़ी पिछले सीजन केवल 4 मुकाबले ही खेल सका था। टूर्नामेंट के बीच में ही वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद मयंक एक भी मुकाबला खेले बिना आईपीएल 2024 से बाहर हो गए।

तब से लेकर अब तक वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवरी कर रहे हैं। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज के करियर में ब्रेक लग गया। हालांकि वह एक बार फिर पूरी तरह से फिट हो गए हैं। न्यूज 18 को दिए एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया,

“मैं पूरी तरह से रिकवर कर चुका हूं। हालांकि मैं फिलहाल अगले तीन-चार हफ्तों के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में रहने वाला हूं।” 

यहां देखें ट्वीट:

श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है बड़ा मौका

टीम इंडिया (Team India) इस महीने की 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ये पहला टास्क होगा। ऐसे में वह युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली और जडेजा के बाद इन 3 दिग्गज भारतीयों ने भी लिया संन्यास, भारत को ये टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाई थी अहम भूमिका