Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और सिंक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पिछले कई सालों से क्रिकेट से दूर हैं और वें बिजनेस पर ध्यान दे रहे थे। हालांकि, जल्द ही वें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नई भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों टीम इंडिया के सिलेक्शन कमेटी के एक पद के लिए वैकेंसी निकाली थी। ऐसे में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को यह भूमिका सौंपी जा सकती है।

Yuvraj Singh बनेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम इंडिया के चयनकर्ता की भूमिका सौंपी जा सकती है। पिछले दिनों खबरें आई थीं कि टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य सलील अंकोला की विदाई होने वाली है।

Advertisment
Advertisment

सलील अंकोला टी20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी के सदस्य थे। ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए चयनकर्ता की तलाश कर रही है। ऐसे में कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह भूमिका युवराज सिंह को सौंपी जा सकती है। इससे पहले युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दो विश्व कप जीते हैं।

टीम इंडिया में Yuvraj Singh और Gautam Gambhir की जोड़ी

भारत क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में टी20 विश्व कप के समापन के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनाए जाते हैं, तो सेलेक्शन कमेटी में युवराज सिंह को जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी भारतीय क्रिकेट में योगदान देते हुए दिखाई देंगे।

हेड कोच के रूप में जल्द हो सकता है Gautam Gambhir के नाम का ऐलान

टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम का ऐलान जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर मेंटोर काम कर रहे गौतम गंभीर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने मेंटोर के पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले दिनों गंभीर केकेआर की टीम के साथ ईडन गार्डन में अपनी विदाई के वीडियो शूट के लिए कोलकाता पहुंचे थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 से 24 घंटे पहले नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस बार विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन की हुई छुट्टी

Advertisment
Advertisment