टीम इंडिया (Team India) के दाएं हाथे के बेहतरीन तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) लंबे समय से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब इन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर ली है। बक्की की मैनेजमनेट ने दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल के दिनों में खेली गई सीरीज में मौका दिया था और इसके बाद इन्हें अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भी चुना है।
दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लिए अफ्रीका के खिलाफ ये दोनों सीरीज किसी संजीवनी से कम नहीं है और ऐसा कहा जा रहा था कि, अगर उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुना लिया तो टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। लेकिम हालिया सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, दीपक चाहर (Deepak Chahar) अफ्रीका के खेली जाने वाली इन दोनों ही शृंखलाओं से बाहर हो गए हैं और अब तो बीसीसीआई जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर सकती है।
इस वजह से अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर
टीम इंडिया (Team India) के दाएं हाथे के बेहतरीन तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मैनेजमेंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए बहुत ही उम्मीदों के साथ मौका दिया था लेकिन निजी कारणों की वजह से अफ्रीका दौरे में जाने से अपनी असमर्थता जताई है।
इंटरनेट पर वायरल खबरों के अनुसार, दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पिता जी की तबीयत बहुत ही नाजुक है और इसी वजह से दीपक चाहर ने यहाँ रुककर उनकी देखभाल करने का फैसला किया है। हालांकि वनडे सीरीज में उनकी उपलब्धता को लेकर अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि, वो वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस प्रतिभावान खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी
दीपक चाहर (Deepak Chahar) अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दे पाएंगे और वनडे सीरीज में भी उनकी उपलब्धता के ऊपर संदेह है। इसी को आधार बनाते हुए कहा जा रहा है कि, सलेक्शन कमेटी दीपक चाहर की जगह पर दाएं हाथ के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम इंडिया के साथ जोड़ सकते हैं। शार्दूल ठाकुर अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनकी उपलब्धता पर कोई संदेह नहीं है।
इसे भी पढ़ें – पहचान छिपाकर IPL खेल चुके हैं ये 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर, कानों-कान BCCI को नहीं हुई खबर