The selectors were kind to Umran Malik after a long time, gave him a chance in the last 3 tests, will replace this player

Umran Malik: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया का सीरीज में बाकी बचे मैचों के लिए चयन भी होना। तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम मिल सकता है। वहीं दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में बेजान सी पिचों पर स्पीड में जोर लगाकर गेंद फेंकने जरूरत होती है, जिससे उछाल मिल सके।

मोहम्मद सिराज (M0hammad Siraj) में वो काबिलियत है कि वह जोश के साथ गेंदबाजी करके विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में एक और ऊर्जावान गेंदबाज की जरूरत होगी। ऐसे में तेज गेंदबाज उमरान मलिक  (Umran Malik) को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

बुमराह को आराम, उमरान को मौका

उमरान मलिक पर लंबे समय बाद मेहरबान हुए चयनकर्ता, अंतिम 3 टेस्ट में दिया मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 1

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तीसरे मैच में आराम दिया जा रहा। आशंका जताई जा रही है बुमराह पूरे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बुमराह की जगह पर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है। उमराम मलिक (Umran Malik) तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गति से गेंद फेकने वाले गेंदबाज हैं। अगर उमरान को तीन मैचों में मौका मिलता है तो टीम इंडिया को उऩके एक्स्ट्रा पेस से मदद मिल सकती है।

मिला जुला रहा है रणजी में प्रदर्शन

रणजी सीजन 2023-24 की बात करें तो उमरान मलिक (Umran Malik) का प्रदर्शन मिला-जुला रहा  है।  उमरान अब तक रणजी के इस सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें से महज 4 विकेट ही  हासिल कर पाए हैं। वह जम्मू कश्मीर की ओर से रणजी खेल रहे है। उमराम अभी तक फर्स्ट क्लास के 11 मैचों की 16 पारियों में 16 विकेट हासिल कर पाए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर  एक मैच में 121 रन देकर 4 विकेट लेना है।

Advertisment
Advertisment

वनडे और टी20 खेल चुके उमरान

उमरान मलिक (Umran Malik) भारतीय टीम की ओर से अबतक 8 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8व विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं एकदिवसीय में उमरान खान ने अबतक 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

उमरान मलिक का प्रदर्शन भले ही शानदार नहीं रहा है, लेकिन एक्स्ट्रा पेस और बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का चयन हो सकता है। आपको बता दें बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम का चयन 7 या 8 फरवरी को हो सकता है।

यह भी पढ़ेंःटेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल की लंबी छलांग, कोहली-रोहित लुढ़के, बिना खेले ऋषभ पंत को बड़ा फायदा