'The species of all-rounder is in danger...' Jacques Kallis angry at Jay Shah, accused of discrimination against all-rounder players

जय शाह (Jay Shah): टीम इंडिया को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया अफ्रीका पहुंच चुकी है।

जबकि इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने ऑलराउंडर खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है और उनका बयान काफी वायरल भी हो रहा है। जैक कैलिस ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने इस फैसले को गलत बताया है।

Advertisment
Advertisment

इम्पैक्ट रूल पर भड़के जैक कैलिस

'ऑलराउंडर की प्रजाति खतरें में....' जय शाह पर भड़के जैक कैलिस, हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ भेदभाव का लगाया आरोप 1

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुरू हुए इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भड़कते दिखे और उन्होंने सीधे बीसीसीआई पर निशाना साधा है। जबकि एक तरह से उन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर भी अपना गुस्सा निकाला है। हालांकि, हम इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

जैक कैलिस ने अपने बयान में कहा कि,

“इसका उत्तर देना कठिन है। हरफनमौला खिलाड़ी हर दिन नहीं आते। पूरे इतिहास में बहुत सारे नहीं हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“कुछ टी20 प्रतियोगिताओं में विकल्प होते हैं और मैं इसका बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। क्योंकि, यह आपकी टीम से हरफनमौला खिलाड़ी को छीन लेता है। जिन टीमों के पास अच्छे ऑलराउंडर नहीं हैं वे अब 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं। ऐसी बहुत सी छोटी-छोटी बातें हैं जो बताती हैं कि इस समय बहुत सारे ऑलराउंडर क्यों नहीं हैं।”

टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी और उन्होंने टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि,

“यह एक अच्छी भारतीय टीम है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में हराना कठिन है। सेंचुरियन संभवतः दक्षिण अफ्रीका के लिए उपयुक्त होगा और न्यूलैंड्स संभवतः भारत के लिए उपयुक्त होगा। यह एक अच्छी श्रृंखला होगी और एक या दो सत्रों में ऐसा आएगा कि एक टीम दूसरी से बेहतर खेल सकेगी। यह एक करीबी मुकाबला होगा।”

WTC के लिहाज से महत्वपूर्ण है सीरीज

साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर को होगी। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी होगी।

साल 2025 में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगी। क्योंकि, जो टीम इस सीरीज में जीत हासिल करेगी उस टीम के फाइनल में जाने की संभावना और भी बढ़ जाएंगी।

Also Read: अजीत अगरकर ने बना लिया मन, रातों-रात खोज निकाला रोहित-कोहली का रिप्लेसमेंट, सीधा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करेगा डेब्यू