टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं और यह टी 20 सीरीज विराट कोहली के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के माध्यम से विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई के सामने अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही ज्यादा रन न बना पाएं हों लेकिन उन्होंने अपनी छोंटी सी पारी में ही आक्रमक रवैये को अपनाया है।
एक ओर जहाँ विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया (Team India) के लिए धारदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) के उत्तराधिकारी रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर आगामी कुछ मैचों में भी इस खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखा तो जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) में इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
Virat Kohli के उत्तराधिकारी ने बनाए रनों के अंबार

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय बल्लेबाजी यूनिट के आधार स्तम्भ हैं और उन्होंने कई मर्तबा अकेले ही टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई है। विराट कोहली के साथ-साथ उनका उत्तराधिकारी भी क्रिकेट के मैदान में उतरा हुआ है और उसने भी अपनी टीम के लिए खेलते हुए रनों के अंबार लगाए हैं।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो असम क्रिकेट टीम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) आगामी समय में विराट कोहली को रिप्लेस करते हुए दिखाई देने वाले हैं। रियान पराग (Virat Kohli) इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में भाग ले रहे हैं और वो लगातार 2 मैचों में शतक लगा चुके हैं। इस रणजी सत्र में रियान पराग (Riyan Parag) आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो हर एक गेंदबाज की बराबर धुनाई कर रहे हैं।
RIYAN PARAG, THE CAPTAIN OF ASSAM…!!!!
Assam were 25 for 3, trailing by 394 runs and then he smashed hundred from just 104 balls against Kerala – back to back hundreds in Ranji Trophy, the one man show. ⭐🔥 pic.twitter.com/6AEituHShq
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 14, 2024
शानदार फॉर्म में हैं रियान पराग

अगर बात करें असम क्रिकेट टीम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) के रणजी में प्रदर्शन की तो इन्होंने केरल के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है। रियान पराग ने इस मैच में 125 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली है। रियान पराग की इसी पारी की बदौलत ही असम की स्थिति इस मैच में सम्मान जनक है।
इसे भी पढ़ें – अचानक राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा फैसला, तीसरे टी20 से रोहित शर्मा को किया बाहर