इमरान ताहिर (Imran Tahir) : 24 सितम्बर को ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स के बीच में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. जिसके जवाब में पोलार्ड, रसेल, पूरन, और ब्रावो जैसे खिलाड़ियों से सजी ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई और CPL का फाइनल मुक़ाबला इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स ने 9 विकेट से जीत लिया.
ड्वेन प्रिटोरियस के सामने पस्त हुए ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़

ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काफी ख़राब प्रदर्शन किया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ चैडविक वोल्टन और मार्क डीयाल ने क्रमशः 10 रन और 16 रन बनाए. वही टीम में मौजूद स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन, अकील हुसैन, सुनील नरेन ने अपनी पारी में केवल 1 ही रन बनाए. ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड बिना खाता खोले ही आउट होकर पवैलियन की ओर चले गए. वहीं टीम में मौजूद आंद्रे रसेल ने 3 रन बनाए और ड्वेन ब्रावो ने 8 रनों की पारी खेली. टीम की तरफ से सबसे अधिक रन केसी कार्टी ने बनाए उन्होंने अपनी पारी में 38 रन बनाए. इसी ख़राब बल्लेबाज़ी करने के चक्कर में टीम 94 रन पर ऑलआउट हो गई.
गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स की तरफ से सबसे अधिक विकेट साउथ अफ्रीकन गेंदबाज़ ड्वेन प्रिटोरियस ने हासिल किए. उन्होंने फाइनल मुक़ाबले में अपनी गेंदबाज़ी से 4 बल्लेबाज़ों को पवैलियन की राह दिलाई. उनके साथ-साथ गयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने भी 2 विकेट हासिल किए.
सईम अयूब ने फाइनल मुक़ाबले में जड़ा अर्धशतक
95 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सईम अयूब ने ट्रिनबैगो नाईट राइडर्स के गेंदबाजों की खूब धुलाई करते हुए 41 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. उनके साथ-साथ शे हॉप ने भी 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर फाइनल मुक़ाबले में गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स को 9 विकेट से जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई.
गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स ने पहली बार जीता है CPL का ख़िताब
इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स ने CPL के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता है. साल 2022 का सीजन सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स ने जीता था. ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और जमैका तल्लावाह ने CPL के ख़िताब को 3 बार जीता है. वही बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने CPL के ख़िताब को 2 बार अपने नाम किया है.