India vs England 5th Test, Dharamshala: भारत-इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम अभी तक ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। इससे सभी फैंस काफी खुश हैं। मगर इन्हीं सब चीजों के बीच एक स्टार गेंदबाज पर गेंदबाजी करने से बैन लगा दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
Dharamshala टेस्ट के बीच इस गेंदबाज पर लगाया गया बैन!
दरअसल, इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जोकि 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हुआ है। इस मैच में अभी तक इंडियन टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मगर इन्हीं सब चीजों के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के एक स्टार गेंदबाज उस्मान तारिक (Usman Tariq) पर गेंदबाजी करने से रोक लगा दी गई है। उनपर अवैध बोलिंग एक्शन की वजह से बैन लगा है।
अवैध बोलिंग एक्शन की वजह से उस्मान तारिक पर लगाई गई रोक
बता दें कि उस्मान तारिक पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज हैं। इन दिनों वह पाकिस्तान में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League Season 9) के 9वें सीजन में क्वेटा ग्लेडियेटर्स (Quetta Gladiators) की ओर से खेल रहे हैं। इसी बीच अंपायर्स ने उनपर अवैध बोलिंग एक्शन का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है।
हालांकि इसकी जांच पूरी होने के बाद वह एक बार फिर बोलिंग करते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि पीएसएल 2024 (PSL 2024) में अब तक उनकी गेंदबाजी काफी किफायती रही है।
पीएसएल 2024 में उस्मान तारिक का प्रदर्शन
पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज उस्मान तारिक के लिए पीएसएल 2024 उनका डेब्यू सीजन है। इस सीजन अब तक उन्होंने 4 मैचों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्हें 2 सफलताएं मिली है। मौजूदा सीजन उनका इकॉनमी रेट 5.67 का रहा है, जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी किफायती है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 16 रन देकर 2 विकेट रहा है। बुधवार को क्वेटा ग्लेडियेटर्स और कराची किंग्स (Quetta Gladiators vs Karachi Kings) के बीच हुए मुकाबले के दौरान उनपर रोक लगाई गई थी। ऐसे में अब देखना होगा कि उनपर यह बैन कब तक लगा रहता है।