T20 World Cup 2024 : वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का संस्करण खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुक़ाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा.
फाइनल मुक़ाबले के शुरू होने से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के सबसे अहम तेज गेंदबाज़ का घुटना टूट गया है. जिस वजह से अब यह तेज गेंदबाज़ अपनी टीम के लिए आने वाले मुक़ाबलों में भाग नहीं ले पाएगा.
केमर रोच हुए चोटिल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ केमर रोच (Kemar Roach) का चयन जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए किया गया था. केमर रोच मौजूदा समय में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे.
हाल ही में आई अपडेट के अनुसार केमर रोच (kemar Roach) के घुटने में चोट लग गई है. जिस वजह से केमर रोच अब वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे.
जेरेमिया लुइस होंगे केमर रोच के रिप्लेसमेंट
केमर रोच (Kemar Roach) के चोटिल होने के बाद अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जेरेमिया लुइस को शामिल किया है. जेरेमिया लुइस की बात करें तो वो सेंटस किट्स आइलैंड से आते है. हाल ही में वेस्टइंडीज में हुई रेड बॉल क्रिकेट में जेरेमिया लुइस का प्रदर्शन अच्छा था. जिस वजह से जेरेमिया लुइस को केमर रोच (Kemar Roach) की जगह पर टीम स्क्वाड में मौका दिया गया है.
काउंटी में सरे के लिए शानदार था केमर रोच का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ केमर रोच (Kemar Roach) मौजूदा समय में इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे थे.
इस सीजन में केमर रोच (Kemar Roach) ने खेले 6 मुक़ाबलों में 25 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 18 विकेट हासिल किए थे लेकिन अब केमर रोच के चोटिल होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम के पास दिग्गज तेज गेंदबाज़ के रूप में अल्ज़ारी जोसफ का ही विकल्प बचा है.