Posted inक्रिकेट (Cricket)

Asia Cup से पहले Westindies टूर पर जाएगी टीम, 16 सदस्यीय दल का ऐलान, Gen Z युग में पैदा होने वाला बना कप्तान

westindies

Westindies: Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है जिसके लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। श्रीलंका (Srilanka) की टीम भी अपनी तैयारी कर रही है। लेकिन इसी बीच श्रीलंका (Srilanka) की टीम का ऐलान हो गया है और Srilanka ने West indies दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Asia Cup से पहले Westindies टूर पर जाएगी टीम, 16 सदस्यीय दल का ऐलान, Gen Z युग में पैदा होने वाला बना कप्तान 1

West indies के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए इस अभियान का नेतृत्व रॉयल कॉलेज, कोलंबो के प्रतिभाशाली छात्र विमथ दिनसारा (Vimath Dinara कर रहे हैं, जो West indies की चुनौती के दौरान युवा लायंस की कप्तानी करेंगे।

Gen Z युग के खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान

Srilanka की इस युवा टीम की बात की जाए तो Gen Z युग में पैदा होने वाले Vimath Dinsara को टीम का कप्तान बनाया गया है जो सिर्फ 18 साल के हैं उनका जन्म 2006 में हुआ था। वहीं अब वेस्टइंडीज के दौरे पर श्रीलंका की यंग टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें :एशिया कप से ठीक पहले मुस्लिम खिलाड़ी ने दिया फैंस को झटका! अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंकाया

Srilanka के उभरते खिलाड़ियों को होगा इस दौर से फायदा

Srilanka की इस यंग टीम की बात की जाए तो ज्यादातर प्लेयर इस टीम में काफी युवा हैं इस टीम को काफी कुछ सीखने मिलेगा। यह दौरा Srilanka के उभरते क्रिकेट सितारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है,

अगर इनके मैचों की बात की जाए तो मैच एंटीगुआ के दो प्रतिष्ठित स्थलों: कूलिज क्रिकेट ग्राउंड और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Asia Cup की तैयारी में जुटी Srilanka की मुख्य टीम

वहीं दूसरी ओर अगर Srilanka की मुख्य टीम की बात की जाए तो वह इस वक्त वे एशिया कप (Asia Cup) की तैयारी में जुटी हुई है। क्योंकि एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने में ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है।

Srilanka ने साल 2023 के Asia Cup का फाइनल खेला था जहां पर Srilanka को India के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब Srilanka की टीम काफी ज्यादा मजबूत हो चुकी है

Asalanka की कप्तानी में Asia Cup में उतरेगी Srilanka

Srilanka की मुख्य टीम की बात की जाए तो इस वक्त Charit Asalanka Srilanka की टीम के कप्तान है। और उनकी कप्तानी में एक तरह से Srilanka की टीम का नया उदय हुआ है। उनकी कप्तानी में Srilanka ने Australia को वनडे सीरीज में हराया, बांग्लादेश को भी वनडे में हराया है।

West indies के खिलाफ Srilanka की टीम का स्क्वाड

विमथ दिनसारा (कप्तान), दिमंथा महाविथान, पुलिशा तिलकरत्ने, सेनुजा वेकुनागोडा, एडम हिल्मी, कविजा गैमगे, वीरन चामुदिथा, जेसन फर्नांडो, चमिका हीनतिगाला, रामिरू परेरा, सेथमिका सेनेविरत्ने, कुगथास मथुलन, सनुजा निंदुवारा, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश और थरुशा नवोदय।

FAQs

श्रीलंका ने आखिरी बार एशिया कप कब जीता था?

श्रीलंका की टीम ने आखिरी बार एशिया कप साल 2022 में जीता था

श्रीलंका की टीम का T20 में कप्तान कौन है?

श्रीलंका की टीम का T20 में कप्तान चरित असालंका हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!