Sri Lanka: आगामी श्रीलंका दौरे को लेकर भारतीय फैंस के बीच काफी खलबली मची हुई है। दरअसल इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से कुछ अहम बदलाव देखे जा सकते हैं। इस टीम को कुछ ही समय पहले नया हेड कोच मिला। गौतम गंभीर श्रीलंका (Sri Lanka) टूर से ये बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं।
इसके अलावा टीम में कई सारे नए प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। वहीं अब जो खबर आ रही है, वो फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएगी। दरअसल एक दिग्गज तेज गेंदबाज जिन्होंने पिछले दिनों संन्यास का ऐलान किया था, उनकी वापसी हो रही है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं।
Sri Lanka सीरीज में वापसी करेगा ये दिग्गज

श्रीलंका (Sri Lanka) टीम जल्द टीम इंडिया की मेजबानी करने वाला है। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 27 जुलाई से इसकी शुरुआत होने वाली है। पहले दोनों टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके सभी मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे।
वहीं 2 अगस्त से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज होगा जिसके सारे मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। इसके बाद श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। इस सीरीज के जरिए इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की वापसी होने जा रही है।
यहां देखें ट्वीट:
Words of wisdom from James Anderson 🏴🙌 pic.twitter.com/OKURV616vQ
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 16, 2024
नई भूमिका में नजर आएंगे ये दिग्गज
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दाएं हाथ के इस महान तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपनी विकेटों की संख्या 704 तक पहुंचा दी।
हालांकि इस मैच के बाद अगले ही मैच में जिमी एक नई भूमिका के रूप में इस टीम के साथ जुड़ गए। दरअसल उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गेंदबाजी मेंटर के पद पर नियुक्त किया है।
कुछ ऐसा रहा है उनका शानदार करियर
साल 2002 में इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पर्दापण करने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) का 22 साल का शानदार करियर रहा। उन्होंने 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 में इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उनके नाम 704 विकेट, वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट हासिल किए।