शुभमन गिल (Shubman Gill): भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। लेकिन इस समय शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में काफी खराब फॉर्म से गुजर से रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहद ही खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।
बता दें कि, खराब फॉर्म के बाद भी शुभमन गिल को लगातार मौका दिया जा रहा है। लेकिन रणजी ट्रॉफी में 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो की शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया में खेल सकते हैं। हालांकि, इन 3 खिलाड़ियों के पास IPL का ब्रांड नहीं हैं। जिसके चलते अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में मौजूद हैं Shubman Gill के 3 बेहतरीन रिप्लेसमेंट
अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra)
बता दें कि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह अगर अग्नि चोपड़ा को टीम इंडिया में टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया जाता है। तो वह टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अग्नि चोपड़ा का प्रदर्शन शानदार रहा है।
लेकिन अग्नि चोपड़ा का उतना ब्रांड वैल्यू नहीं है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। अग्नि चोपड़ा ने अबतक इस सीजन रणजी में 4 मैचों में 95 की औसत से 767 रन बनाए हैं। जबकि अग्नि ने 4 मैचों की 8 पारियों में 5 शतक भी जड़ चुके हैं।
तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal)
जबकि इस लिस्ट में तीसरा नाम 28 वर्षीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल का है। तन्मय अग्रवाल लगातार रणजी ट्रॉफी में रन बना रहे हैं। लेकिन तन्मय अग्रवाल आईपीएल में नहीं खेलते हैं। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है। तन्मय अग्रवाल ने अबतक इस सीजन रणजी में 4 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 4 मैचों में बल्लेबाजी की है और 148.50 की औसत से 594 रन बनाए हैं। 4 पारियों में उनके नाम 2 शतक हैं। जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
जबकि इस लिस्ट में तीसरा नाम है टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का। बता दें कि, पुजारा की जगह ही शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन गिल अबतक 3 नंबर पोजीशन पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जबकि पुजारा लगातार रणजी ट्रॉफी में रन बना रहे हैं।
लेकिन पुजरा के आईपीएल का ब्रांड वैल्यू नहीं है। जिसके चलते उन्हें नज़रअन्दाज़ किया जा रहा है। बता दें कि, पुजारा ने अबतक इस सीजन 4 मैचों की 6 पारियों में 107 की औसत से 535 रन बनाए हैं। वहीं, 7 पारी में पुजारा 1 शतक और 2 अर्धशतक है।