T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान हाल ही में किया था. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने दिग्गज खिलाड़ियों के तौर पर विराट, हार्दिक, जडेजा जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के साथ-साथ युवा खिलाड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार बल्लेबाज़ को भी मौका दिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई टीम स्क्वाड काफी मजबूत जरूर दिखाई दे रही है लेकिन आज हम टीम स्क्वाड को एनालाइज करके भारतीय टीम की 5 कमियों के बारे में आपको बताना चाहेंगे जो टीम इंडिया को 17 साल के बाद एक बार फिर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक सकती है.
इन 5 कमियों के चलते टी20 वर्ल्ड कप में टीम को फिर देखना पड़ सकता है हार का मुँह

पार्ट टाइम गेंदबाज़ो की कमी
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड को टीम के पास ऐसी किसी भी बैट्समैन का विकल्प नहीं है जो टीम के लिए 1 से 2 ओवर की गेंदबाज़ी कर सके. जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) को हमेशा ही अपने 5 गेंदबाज़ो के विकल्प के साथ प्लेइंग 11 में उतरना ही पड़ता है तो किसी भी टीम के प्लेइंग 11 के बैलेंस को बिगाड़ने के लिए काफी है.
जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज़ो के बेहतर विकल्प न होना
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ डिपार्टमेंट को देखें तो ऐसा दिखाई देता है कि इस डिपार्टमेंट की पूरी जिम्मेदार एक अकेले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधो पर ही है. अगर किसी मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए तो उस मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने के लिए टीम के पास शानदार तेज गेंदबाज़ो का विकल्प मौजूद नहीं है. जो टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में हार मिलने का काफी बड़ा कारण बन सकता है.
स्क्वाड में ऑफ़ स्पिनर को शामिल न करना
टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड को टीम के पास ऑफ़ स्पिनर के विकल्प के रूप में किसी भी गेंदबाज़ का विकल्प ही नहीं है. टीम स्क्वाड में कप्तान के पास दो-दो लेफ्ट आर्म फिंगर स्पिनर का विकल्प है लेकिन टीम के पास एक भी राइट आर्म ऑफ़ स्पिनर का विकल्प नहीं है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई टीमों के पास टॉप आर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर में लेफ्ट हैंड बैटर की भरमार है. ऐसे में राइट आर्म ऑफ़ स्पिनर टीम के लिए मास्टरप्लान का हिस्सा हो सकता था लेकिन अब टीम के पास स्क्वाड में ही किसी राइट आर्म फिंगर स्पिनर का विकल्प नहीं है.
लोअर ऑर्डर में हिटर की कमी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम के पास लोअर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ियों के विकल्प के रूप में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) का नाम मौजूद है. यह दोनों ही स्टार खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपने बल्ले से अब तक कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उसके बावजूद सिलेक्शन कमेटी ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिससे टीम के पास लोअर ऑर्डर में अब किसी बिग हिटर बैटर का विकल्प ही मौजूद नहीं है.
मुख्य खिलाड़ियों का फॉर्म में नहीं होना
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के शुरू होने में अब 1 महीने से कम का समय बाकि है. ऐसे में मौजूदा समय में टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद कई स्टार खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप, सिराज और रवींद्र जडेजा बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे है. ऐसे में इन स्टार खिलाड़ियों का फॉर्म में न होना टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मिलने वाली हार का बड़ा कारण बन सकता है.