Cricket: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला वनडे विश्व कप का आगाज होने में बेहद कम वक्त बाकी रह गया है। महिला वनडे विश्व कप का जल्द आगाज होने वाला है और भारतीय टीम अपने अभियान की जो शुरुआत है वह 30 सितंबर को करेगी। जहां पहले मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।
लेकिन इसी बीच महिला वनडे विश्व कप (Odi Womens World Cup) शुरू होने से पहले क्रिकेट जगत (Cricket) को एक बड़ा झटका लगा है। विश्व कप शुरू होने से पहले स्टार महिला दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया है। और इस घटना से हर कोई हैरान है और क्रिकेट जगत भी पूरी तरह से भावुक हो गया है।
विश्व कप से पहले हुआ दिग्गज क्रिकेटर का निधन
दरअसल, भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले महिला वनडे विश्व कप (Odi Womens World Cup) का आगाज 30 सितंबर से होगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को गुवाहाटी के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और इसके लिए भारतीय टीम लगातार तैयारी में जुटी हुई है। बीसीसीआई (BCCI) भी पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है।
लेकिन इस बड़े विश्व कप के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत (Cricket) में एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का अचानक से निधन हो गया। 30 अगस्त को जूली कैल्वर्ट ने अपनी अंतिम सांस ली है और इसी के साथ क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी आधिकारिक तौर पर अपना दुख जाहिर किया है।
काफी लंबे वक्त से जूली चल रही थी बीमार
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व महिला क्रिकेटर जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) की बात की जाए तो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। और आखिरकार उन्होंने 30 अगस्त 2025 को अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर की मेहरबानी से एशिया कप खेलने जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, नहीं तो गली में खेलने लायक भी नहीं
ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं मिला ज्यादा खेलने का मौका
ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार महिला क्रिकेटर जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) की बात की जाए तो उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से सिर्फ 6 वनडे मुकाबले में ही खेलने का मौका मिला। और उन्होंने इस दौरान 24 की औसत से सिर्फ 96 रन ही बनाए और उसके बाद ज्यादातर क्रिकेट उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेली।
कुछ इस तरह कर जूली कन्वर्ट का घरेलू क्रिकेट करियर
महिला विश्व कप (Women ODI World Cup 2025) शुरू होने से पहले दुनिया को अलविदा कहने वाली जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा जितना होना चाहिए था. लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह एक शानदार खिलाड़ी थीं। उन्होंने विक्टोरिया (Victoria) में महिला क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर 263 प्रथम श्रेणी मैच खेले।
इस दौरान उन्होंने 36.21 की औसत से 7,098 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 30 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 1994/95 में बॉक्स हिल के खिलाफ नाबाद 147 रन था। एक ऑलराउंडर के रूप में, उन्होंने 14.02 की औसत से 48 विकेट भी लिए, जिसमें दो बार पारी में पाँच विकेट भी शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।