Posted inक्रिकेट (Cricket)

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, IPL के बीच मुंबई के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की हुई मौत

IPL

IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर आई है। मुंबई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के दोस्त विजय उर्फ ‘पापा’ कारखानिस का निधन हो गया है। पापा कारखानिस ने रविवार (18 मई) सुबह बोरीवली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 86 साल के थे। कारखानिस स्थानीय क्रिकेट में मशहूर शिवाजी पार्क जिमखाना और सेंट्रल बैंक के लिए खेलते थे। पुराने क्रिकेटरों के मुताबिक वह धाकड़ बल्लेबाज और अच्छे विकेटकीपर थे।

करखानीस का हुआ 86 वर्ष की उम्र में निधन

IPL

कारखानिस ने 60 के दशक के आखिर में मुंबई के लिए सात प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने शिवाजी पार्क जिमखाना के लिए दो दशकों तक खेला, जिसमें मुंबई के कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल थे। कारखानिस महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के करीबी दोस्त थे। कारखानिस उन पहले कोचों में से थे जिन्होंने भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में प्रतिभा को पहचाना था। हिटमैन को 14 साल की उम्र में बोरीवली सेंटर में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के समर कैंप के लिए चुना गया था। उस समय कारखानिस वहां कोच थे।

45 दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे करखानीस

अक्टूबर 2020 में, 80 साल की उम्र में घातक वायरस से संक्रमित होने के बाद 45 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद करखानिस कोविड से बच गए। कहा जाता है कि वह हमेशा अच्छे मूड में रहते थे और ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का-फुल्का रखते थे। करखानिस ने 52 और 43 रनों की दो शानदार पारियाँ खेलकर बॉम्बे को ब्रेबोर्न स्टेडियम में 1967-68 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहली पारी की बढ़त के आधार पर मद्रास को हराने में मदद की।

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी में अपना दबदबा बनाए रखा

करखानिस ने बॉम्बे के कप्तान मनोहर हार्डिकर (73 और 65 रन की शानदार पारी) के साथ मद्रास के अनुभवी एस वेंकटराघवन और वामन कुमार का सामना किया। हार्दिक और एकनाथ सोलकर ने अंतिम दिन चाय के बाद के सत्र में मद्रास के आक्रमण को रोके रखा, जिससे बॉम्बे को लगातार विद्रोह के समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) पर नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिली।

यह भी पढ़े: IPL से कंफर्म हुआ इन 4 खिलाड़ियों का बांग्लादेश सीरीज में टी20 डेब्यू, 3 तो पंजाब किंग्स के ही शामिल

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!