Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

WATCH: इस बात को लेकर ड्रेसिंग रूम में बाबर और शाहीन के बीच हुई लड़ाई, रिजवान ने रोकी दोनों की हाथापाई

There was a fight between Babar Azam and Shaheen in the dressing room over this matter, Rizwan stopped the scuffle between them.

बाबर आज़म (Babar Azam) : पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में सुपर 4 स्टेज खेलकर बाहर हो गई है. सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान ने खेले 3 मुक़ाबलों में से केवल एक ही मुक़ाबला जीता. जिसके चलते पाकिस्तान टीम का 11 साल बाद एशिया कप जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. 14 सितम्बर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में वर्चुअल तौर पर एशिया कप का सेमी फाइनल खेला गया.

इस मुक़ाबले में पाकिस्तान टीम को श्रीलंका के हाथो हार झेलनी पड़ी जिसके चलते उनका एशिया कप में फाइनल तक जाने का सफर सुपर 4 स्टेज में ही खत्म हो गया है. मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज़ नज़र आए जिसके चलते मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेस रोमिंग की फोटो वायरल हो रही है.

बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी के बीच में हुई बहस

श्रीलंका के खिलाफ हुए मुक़ाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ड्रेसिंग रूम में टीम को एड्रेस करते हुए कहते है कि हम इस मुक़ाबले में जिम्मेदारी से नहीं खेल रहे हैं। इसी पर पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बाबर आज़म को कहा कि कम से कम आपको उन खिलाड़ियों की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की। शाहीन अफरीदी के इस बयान पर जवाब देते हुए बाबर आज़म ने कहा कि मुझे बीच में बोलने वाले व्यक्ति पसंद नहीं है. मुझे पता है कौन सा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसी बहस को देखते हुए पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने  बीच में आकर इस बहस को समाप्त किया.

 

एशिया कप में काफी ख़राब रहा पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन

pakistan team

एशिया कप 2023 की शुरुआत में पाकिस्तान टीम ने नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज़ की. जिसके बाद भारत के खिलाफ हुआ उनका दूसरा ग्रुप स्टेज का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान टीम ने होना पहला मुक़ाबला बांग्लादेश से 7 विकेट से जीत लिया था लेकिन उसके बाद हुए अपने दोनों सुपर 4 स्टेज मुक़ाबलों में पाकिस्तान टीम को भारत और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते पाकिस्तान टीम एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली उनकी सबसे बड़ी हार

इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए सुपर 4 मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी थी. यह हार रनों के मामले में पाकिस्तान की टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ी हार है. अगर पाकिस्तान अपना प्रदर्शन कुछ इस तरह ही वर्ल्ड कप में रखती है तो उनके लिए वर्ल्ड कप 2023 के नॉकआउट राउंड में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – ऋषभ पंत काल बना ये भारतीय विकेटकीपर, तीनों फॉर्मेट में अब कभी नहीं होने देगा PANT की वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!