एशियाई गेम्स (Asian Games) में पहली बार क्रिकेट ( Cricket) में को शामिल किया गया है. जिसके बाद इस टूर्नामेंट के अंदर क्रिकेट के खेल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज़ किया गया. हाल ही में एशियाई गेम्स के अंदर एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया गया है जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी. एशियाई गेम्स में खेले गए एक मुक़ाबले टीम केवल 15 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद क्रिकेट के जगत और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस मैच की काफी चर्चा हो रही है.
इंडोनेशिया और मंगोलिया के बीच मुक़ाबले में बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में इंडोनेशिया और मंगोलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच में मैच खेला गया था. इस मैच में इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मंगोलिया की महिला क्रिकेट टीम केवल 15 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मंगोलिया की महिला टीम ने जो 15 रन बनाए उसमें से 5 रन वाइड और बाई के रूप में आए थे. मंगोलिया महिला क्रिकेट टीम के स्कोर कार्ड को देखे तो 7 खिलाड़ी जीरो के स्कोर पर आउट होकर पवैलियन में बैठे हुए थे.
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 19 वे एशियाई गेम्स में खेले जा रहे क्रिकेट खेल में अपने क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में मलेशिया को हराकर 24 सितम्बर को होने वाले सेमी फाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बारिश से प्रभावित रहे मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. जवाब में मलेशिया की टीम ने अपनी पारी में केवल 2 ही गेंद खेले. जिसके बाद मैच के दौरान बारिश ही होती रही जिसके चलते टीम इंडिया की रैंकिंग बेहतर होने के चलते इंडिया ने एशियाई गेम्स के सेमी फाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया.
इंडिया के पास है एशियाई गेम्स में मेडल जीतने का मौका
अगर इंडिया की महिला क्रिकेट टीम अपना 24 सितम्बर को होने वाला मुक़ाबला जीत जाती है तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ऐसे में अगर टीम फाइनल मुक़ाबला जीत जाती है तो उनके गोल्ड मेडल मिल सकता है. वही अगर टीम इंडिया अपना फाइनल मुक़ाबला हार भी जाती है तो इंडिया को सिल्वर मेडल मिलना तय है.
Also Read: फिक्सिंग की वजह से एशिया कप 2023 का फाइनल जीती टीम इंडिया, मिले ये बड़े सबूत अब पुलिस करेगी जांच