GT VS PBKS

GT VS PBKS : आज (04 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT VS PBKS) के बीच में सीजन का 17वां मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक हुए 13 ओवर के खेल में कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पारी की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए लिए है.

गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में एक ऐसा पल देखने को मिला. जिसको देखकर कोई भी क्रिकेट समर्थक अपनी हसीं को रोक नहीं पाएगा क्योंकि पंजाब किंग्स के उप-कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बीच मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसको देखने के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी अपनी हसीं कंट्रोल नहीं कर पाए.

Advertisment
Advertisment

जितेश शर्मा बीच मैदान पर बने मनोरंजन के पात्र

पंजाब किंग्स के विकटकीपर और उप-कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) गुजरात टाइटंस के खिलाफ जारी मुक़ाबले में भी टीम के लिए विकेटकीपर का रोल निभा रहे थे. इसी बीच पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर सैम करन ने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को एक लेग साइड की तरफ गेंद डाली जिसको बल्लेबाज़ ने ग्लांस कर दिया और गेंद बाउंड्री की तरफ जाती हुई दिखी.

उसी समय पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा बॉल को बाउंड्री पर जाते हुए थोड़ी देर देखने के बाद गेंद को रोकने के लिए भागते हुए नज़र आए लेकिन उन्होंने गेंद को रोकने के लिए जिस तरह से डाइव मारी उसको देखने के बाद कोई मैदान पर मौजूद कोई भी व्यक्ति अपनी हसीं नहीं रोक पाया. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी जितेश शर्मा को देखकर अपनी हसीं नहीं रोक पाए.

Advertisment
Advertisment

 

पंजाब किंग्स ने अपने प्लेइंग 11 में किया एक बदलाव

पंजाब किंग्स आज (04 अप्रैल) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपना चौथा मुक़ाबला खेल रही है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने अपना पिछले मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेला था लेकिन उस मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुक़ाबले के प्लेइंग 11 में और आज के मुक़ाबले प्लेइंग 11 में केवल एक बदलाव है क्योंकि टीम के दिग्गज ऑलराउंडर लिअम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते खेल नहीं पा रहे है और उनकी जगह पर ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza)  को टीम में शामिल होने का मौका मिला है.

IPL 2024 सीजन के लिहाज से अहम है आज का मुक़ाबला

GT VS PBKS

पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल 2024 के सीजन के लिहाज से गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जारी मुक़ाबले में जीत हासिल करना काफी अहम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक खेले 3 मुक़ाबलों में से केवल 1 मुक़ाबले में जीत हासिल की है. ऐसे में अगर पंजाब किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ जारी मुक़ाबले में भी हार का सामना करती है तो टीम के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्ले ऑफ़ स्टेज के लिए क्वालीफाई करने की राह मुश्किल बन सकती है.

यह भी पढ़े : इन 3 बड़ी टीमों का IPL सफर हो गया हैं समाप्त, अब प्लेऑफ़ की पाले हुए है सिर्फ झूठी आस