IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League) से पहले सारी टीमें इस समय मेगा ऑक्शन (Mega Auction ) की तैयारियों में जुट गई हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 2025 के दौरान अलग-अलग टीमें अलग-अलग खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगाएंगी।

इस दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) और पंजाब किंग्स  (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के बीच जिम्बॉब्वे के एक खतरनाक खिलाड़ी के लिए नीलामी जमकर होड़ लग सकती है। इस खिलाड़ी के लिए टीमें पर्स से करोड़ों रुपये खाली करने को तैयार होंगी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन पर नीता अंबानी लगाएंगी करोड़ों की बोली

Nita Ambani
Nita Ambani

इंडियन प्रीमियर लीग के पांच बार टाइटल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की मालकिन नीता अंबानी जिम्बॉब्वे के 27 वर्षीय क्रिकेटर और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी पर नीलामी के दौरान करोड़ों रुपये खर्च कर सकती हैं। वहीं, इस खतरनाक खिलाड़ी के लिए आईपीएल की सभी दस टीमें भारी बोली लगाएंगी। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग में एमआई की मालकिन नीता अंबानी और पंजाब किंग्स की मालकिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रीति जिंटा तीस करोड़ तक की बोली लगा सकती हैं।

Blessing Muzarabani का टी20आई करियर

जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने जिम्बॉब्वे के लिए 52 टी20आई मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए 61 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 22.39 का और इकॉनमी रेट 7.29 का रहा है। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 19 से कम का रहा है। वहीं, अगर मुजरबानी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 48 वनडे मैचों में 60 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका गेंदबाजी औसत 32.7 का और इकॉनमी रेट 5 का रहा है। मुजराबनी ने 6 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है और कुल 19 विकेट चटकाए हैं।

Blessing Muzarabani पर ये टीमें लगा सकती है भारी बोली

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के अलावा Blessing Muzarabani पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और शाहरुख खान के मालिकना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स भी उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती है। वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी ब्लेसिंग मुजरबानी के लिए बड़ी बोली लगा सकती है। वहीं, मुजराबनी के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स की टीम भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है क्योंकि उनके टीम को कोई अच्छा तेज गेंदबाज भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की पहली हार के बाद भड़के अजीत अगरकर, अचानक चुनी 15 सदस्यीय नई टीम इंडिया, ये 3 सीनियर खिलाड़ी भारत से रवाना

Advertisment
Advertisment