Rohit Sharma

Rohit Sharma: इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए सारी टीमें तैयारियों में जुट गई है। इस मेगा ऑक्शन में एक खिलाड़ी की खिलाड़ी की बोली 45 करोड़ रुपये तक जा सकती है।

इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) की कप्तानी में पांच बार की आईपीएल (IPL) टाइटल जीतने वाली टीम की मालिकन नीता अंबानी (Nita Ambani) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Priety Zinta) के बीच रोहित शर्मा के छोटे भाई को अपने टीम में शामिल करने के लिए होड़ लग सकती है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma के छोटे भाई के लिए लग सकती है 45 करोड़ की बोली

Rohit Sharma
Rohit Sharma

अमेरिकी क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भैया बोलते हैं और टी20 विश्व कप में अमेरिका की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने अंडर-19 क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से खेला है और बाद में अमेरिका में चले गए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए दिख सकते हैं।

सौरभ नेत्रवलकर अगर इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन की नीलामी में शामिल होते हैं, तो उनके लिए मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और प्रीति जिंटा के बीच इस खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ने के लिए 45 करोड़ की बोली लगा सकती हैं।

टी20 विश्व कप Rohit Sharma और Virat Kohli को किया था आउट

सौरभ नेत्रवलकर इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत और अमेरिका के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। इसके बाद वें दुनियाभर में चर्चा में आ गए थे और इसके बाद से ही इंडियन प्रीमियर लीग की सभी टीमों की नजर उनपर पड़ी है और वें सौरभ पर करीब नजर रख रही हैं।

MLC में चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट

सौरभ नेत्रललकर अमेरिका में इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके बाद से आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर उनपर है। ऐसे में आईपीएल में इस बार उनपर बड़ी बोली लग सकती है। मेजर लीग क्रिकेट में उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर चार विकेट लिया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: गंभीर के हेड कोच बनते ही चमकी टीम इंडिया के अगले कप्तान की किस्मत, जय शाह करेंगे मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपए