ICC : वर्ल्ड कप ( World Cup) 2023 के बाद टीम इंडिया अगले वर्ष होने वाली टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जाएगी. टीम इंडिया को अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने 16 साल से ख़िताब जीतने का सूखा खत्म करना है. इन दोनों वर्ल्ड टूर्नामेंट में बीच में अगले साल जनवरी के महीने में ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा. साल 2016 के बाद यह पहला मौका जब अंडर 19 वर्ल्ड कप श्रीलंका में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप चाहे कोई-सा भी क्रिकेट फैंस चाहते है कि उन्हें इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मुक़ाबला देखने को मिले लेकिन इस वर्ल्ड कप में यह मुक़ाबला होना कठिन नज़र आता है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अलग-अलग ग्रुप में मौजूद है इंडिया- पाकिस्तान
अगले वर्ष जनवरी में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. इन 16 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.टीम इंडिया को ग्रुप ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है. वही पाकिस्तान टीम को ग्रुप डी में अफ़ग़ानिस्तान, नेपाल और न्यूज़ीलैंड के साथ रखा गया है. कई वर्षो के बाद यह पहला मौका जब अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम के बीच में लीग स्टेज में कोई मुक़ाबला नहीं होगा.
नॉकआउट मुक़ाबले में हो सकती इंडिया-पाकिस्तान की भिड़ंत
अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान लीग स्टेज से आगे क्वालीफाई कर लेती है तो इंडिया और पाकिस्तान के बीच में अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान नॉकआउट स्टेज में मुक़ाबला हो सकता है. आपके जानकारी के लिए बता दे कि जब आखिरी बार श्रीलंका में अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था उस समय टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच में ही हुआ था और पाकिस्तान ने उस मुक़ाबले को जीतकर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2006 का ख़िताब जीता था.
छठा अंडर 19 ख़िताब जीतने पर होगी टीम इंडिया की नज़र
अब तक टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 5 ख़िताब जीते है. टीम इंडिया ने अपना पहला ख़िताब साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था, दूसरा ख़िताब साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था, तीसरा वर्ल्ड कप साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में, साल 2018 का वर्ल्ड कप पृथ्वी शॉ और पांचवा वर्ल्ड कप ख़िताब साल 2022 में यश धूल की कप्तानी में जीता था. टीम इंडिया चाहेगी कि अब वो अपना छठा अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीते जिसके लिए टीम इंडिया का चयन आने वाले दिनों में होने ही वाला है.
इसे भी पढ़ें – मोहम्मद सिराज का करियर बर्बाद करने में तुले केएल राहुल, वर्ल्ड कप से बाहर करने की रची साजिश