Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन 19 फरवरी से होने वाला है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करेगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी 8 टीमों ने अपने टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में मैदान पर कई उम्रदराज खिलाड़ी और कप्तान खेलते नज़र आएंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 भारतीय दिग्गज का नाम भी शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे ये 10 उम्रदराज खिलाड़ी
1. मोहम्मद नबी – अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। इनकी उम्र 40 साल है। मोहम्मद नबी ने अब तक वनडे 167 , टी20 इंटरनेशनल 129 , टेस्ट 3 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
2. महमदुल्लाह – बांग्लादेश के दिगग्ज ऑलराउंडर महमदुल्लाह 39 साल के हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। महमूदुल्लाह के अलग-अलग प्रारूपों में मैचों की संख्या: टेस्ट: 50 मैच, वनडे: 232 मैच, टी20 : 139 मैच।
3. मुश्फिकुर रहीम – बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। मुश्फ़िकुर रहीम ने अबतक 464 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 15,205 रन बनाए हैं.
4. रोहित शर्मा – 37 साल के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में खेलने वाले चौथे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। रोहित ने 472 इंटरनेशनल मैच खेलकर 600 छक्के लगाए हैं।
5. आदिल राशिद – 37 साल इंग्लैंड के दिग्गज लेग स्पिनर आदिल राशिद इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
6. रवींद्र जडेजा – टीम इंडिया के 36 वर्षिय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नज़र आएंगे। जडेजा अपनी शानदार फील्डिंग और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट मैच – 80, वनडे मैच – 197, टी20 मैच – 74।
7. ग्लेन मैक्सवेल – ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षिय विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी इस टूर्नामेंट की हिस्सा होंगे। ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 241 मैच खेले हैं
8. विराट कोहली – 36 साल के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक होंगे। विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच, 297 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI), 125 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) और 156 प्रथम श्रेणी (FC) मैच खेले हैं।
9. डेविड मिलर – 35 साल के दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। डेविड मिलर ने अब तक 175 वनडे, 130 टी20आई, 63 प्रथम श्रेणी मैच और 278 लिस्ट ए मैच।
10. स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया के 35 वर्षिय स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल 3 भारतीय दिग्गज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उम्रदराज खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। हो सकता है कि रोहित-विराट-जडेजा अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे हों। ऐसे में इन तीनों पर सबसे ज्यादा दारोमदार होगा कि वो टीम इंडिया को फिर से विजेता बनाएं। ये तीनों खिलाड़ी 2013 की चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में भारत को इनसे काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, IPL 2025 में ये 2 दिग्गज संभालेंगे जिम्मेदारी