टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) खेलने के लिए श्रीलंका गई हुई है। एशिया कप में टीम इंडिया ने अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेल लिए है और टूर्नामेंट में सुपर 4 स्टेज में अपनी जगह बना ली है।
इसी बीच टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी 15 खिलाड़ियों का चयन कर दिया है। इन खिलाड़ियों की सूची में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल नही है। जिसके चलते ऐसी खबर आ रही है 10 खिलाड़ी एशिया कप खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है।
यह 10 भारतीय खिलाड़ी कर सकते है इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
पिछले कुछ समय से टीम मैनेजमेंट मुख्य तौर पर युवा खिलाड़ियो को टीम में मौका देने का प्रयास कर रही है. जिसके चलते कई सारे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलना का मौका नहीं मिल रहा है.
इसी चीज को देखते हुए अनुभवी खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, अमित मिश्रा, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, सिद्धार्थ कौर और फैज़ फज़ल जैसे खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
बढ़ती उम्र को देखते हुए यह खिलाड़ी ले सकते है संन्यास का फैसला
हमने अपनी लिस्ट में जिन खिलाड़ियों का जिक्र किया है उनमें से अधिकतर खिलाड़ियों की उम्र 35 वर्ष से अधिक है. इसी कारण से उन खिलाड़ियों लिए टीम इंडिया में कमबैक करना काफी कठिन नज़र आ रहा है. जिसके चलते यह सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम कुछ वर्षों में विदेशी लीग में खेलते हुए नज़र आ सकते है.
शिखर धवन ने हाल ही में दी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम को शुभकामनाएं
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सिलेक्शन के बाद शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट करते टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा
“भारत के 150 करोड़ लोगों की दुआएं आपके साथ हैं। आप कप जीतकर घर वापस लाएं। आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाते हैं। आप वर्ल्ड कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित कर सकते हैं!”
ये भी पढें: 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट