Posted inक्रिकेट (Cricket)

Cheteshwar Pujara Records: Cheteshwar Pujara द्वारा बनाए गए ये 10 रिकॉर्ड हैं अटूट, Rohit-Kohli भी नहीं कर पाए थे ऐसा

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2010 में किया था और इन्होंने आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली थी। लेकिन लगातार खराब होती हुई फिटनेस और गिरते हुए फॉर्म की वजह से इन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

लगातार 2 सालों तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। भले ही पुजारा 2 सालों से भारतीय टीम से बाहर थे लेकिन खेलते हुए इन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं थी और बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। आज भी कई बल्लेबाज उन रिकॉर्ड्स के करीब भी नहीं पहुँच पाए हैं। आज के इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे।

Cheteshwar Pujara के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स

These 10 records made by Cheteshwar Pujara are unbreakable, even Rohit-Kohli could not do this
These 10 records made by Cheteshwar Pujara are unbreakable, even Rohit-Kohli could not do this

भारत के लिए आठवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

भारत के लिए सातवें सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सातवें सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। पुजारा ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 से पहले KKR में मची खलबली, वेंकटेश अय्यर-डी कॉक हुए रिलीज, 4 और स्टार्स पर गिरी गाज

अंडर-19 वर्ल्डकप 2006 में बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2006 में शानदार बल्लेबाजी किए थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। प्रदर्शन की बात करें तो उस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 116.33 की बेहतरीन औसत से 349 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।

साल 2013 में बने आईसीसी एमर्जिंग प्लेयर

साल 2013 चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के करियर के सबसे बेहतरीन सालों में से एक था। इस साल इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली थी और इन्हीं पारियों की वजह से आईसीसी के द्वारा इन्हें ‘आईसीसी एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया था। साल 2013 में खेलते हुए पुजारा ने 8 मैचों की 13 पारियों में 75.73 की औसत से 829 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2018-19 में बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन खिलाड़ियों में से एक थे जिनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा गरजा है। साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और इसी बल्लेबाजी की वजह से ही इन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया था। उस दौरे पर पुजारा ने 4 मैचों की 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

एक पारी में सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची के मैदान में खेलते हुए 525 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 21 चौकों की मदद से 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। आज तक कोई भी बल्लेबाज एक टेस्ट पारी में 525 गेदों का सामना नहीं किया है और ऐसा कारनामा करने वाले पुजारा पहले बल्लेबाज बने थे।

विदेशी सरजमीं पर जीते सबसे अधिक मैच

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाले बल्लेबाज हैं। पुजारा भारतीय टीम के लिए विदेशी सरजमीं पर 52 मैचों का हिस्सा थे और इस दौरान ये 11 जीत में शामिल हुए। आज तक कोई भी बल्लेबाज इतनी अधिक जीत का हिस्सा नहीं बन पाया है।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में किया सबसे अधिक गेदों का सामना

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक गेंदों का सामना किया है। इन्होंने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलते हुए 1285 गेदों का सामना किया था। इस दौरान इन्होंने इस सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे।

2 बार बने मैन ऑफ द सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 2 बार टेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही बेहतरीन खेल दिखाने के लिए इन्हें 6 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।

टेस्ट मैच के पांचों दिन की बल्लेबाजी

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के पांचों ही दिन बल्लेबाजी की है। इन्होंने साल 2017 में ईडन गार्डन के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। इस मैच में इन्होंने पहले पारी में 52 तो वहीं दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे।

इस प्रकार का रहा Cheteshwar Pujara का क्रिकेट करियर

अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई यादगार पारियां खेली हैं। पुजारा के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 5 मैचों में कुल 51 रन बनाए हैं। इन्होंने आखिरी ओडीआई मैच 2014 में खेला था।

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू के मैदान में किया था।
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में कितने रन बनाए हैं?
चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – India vs Pakistan asia cup head to head: पिच और मौसम का हाल, लाइव स्ट्रीमिंग, ग्राउंड की बाउंड्री साइज, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की पूरी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!