These 11 players kicked the annual contract, told the board 'Don't want your money...'

टी20 लीग में खेलने के लिए कई देश के खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से खेलने से मना कर देते हैं। जिसके चलते टीमों को बड़ा झटका लगता है। जबकि इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा है।

जिसमें खेलने के लिए न्यूजीलैंड जैसे देश के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने से मना कर दिया है। जबकि अब खबर आ रही है कि, पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले आयरलैंड के सभी मेंस टीम के खिलाड़ियों ने नेशनल कॉन्ट्रैक्ट लेने से रिजेक्ट कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड के खिलाड़ियों ने किया किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रिजेक्ट

इन 11 खिलाड़ियों ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट को मारी लात, बोर्ड से बोला 'नहीं चाहिए तुम्हारे पैसे...' 1

पाकिस्तान सीरीज से ठीक पहले आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, 10 मई से पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेली जानी है और इस बीच आयरलैंड के मेंस टीम ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रिजेक्ट कर दिया है। मिली जानकारी के हिसाब से सभी खिलाड़ी अपने वेतन से खुश नहीं हैं। बता दें कि, आयरलैंड बोर्ड के फंडिंग में बढ़ोतरी होने के बाद भी खिलाड़ियों की सैलरी नहीं बढ़ाई जा रही है।

जिसके चलते बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच यह मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड टीम के 11 खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेने से इंकार कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अपनी तैयारी करने के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। जिसके लिए पाक टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

टी20 वर्ल्ड खेलने जाना है अमेरिका और वेस्टइंडीज

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जिसमें आयरलैंड टीम भी खेलते हुए नजर आएगी। आयरलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 5 जून को न्यू यॉर्क के मैदान पर खेलना है। जबकि इसके अलावा आयरलैंड ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका के साथ मुकाबला खेलेगी।

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, शादाब खान , शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का स्क्वाड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

पाकिस्तान का आयरलैंड दौरा

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच 10 मई – डबलिन
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 मैच 12 मई – डबलिन
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच 14 मई – डबलिन

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम घोषित! टीम इंडिया के साथ लड़ाई-झगड़ा करने वाले 3 खिलाड़ियों को भी मौका