Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 सीरीज से पहले चमकी इन 11 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, साऊथ अफ्रीका में करने जा रहे ‘डेब्यू’

साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका

टीम इंडिया इस समय साऊथ अफ्रीका दौरे के लिए निकल चुकी है और 10 दिसंबर से टीम इंडिया को अफ्रीकी सरजमीं पर 3 टी 20 मैचों की शृंखला खेलनी है। यह टी 20 सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है और जानकारों के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज के ऊपर नजर जमाए बैठी है और सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी मेगा इवेंट के लिए तैयार कर सकती है।

हालांकि साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वाली है और कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की अग्नि परीक्षा भी हो सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी 20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन के मैदान में खेलेगी और इस मैच में टीम इंडिया के 11 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

जी हाँ साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक इस सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है और यह उनके लिए पहला एक्सपीरियंस हो सकता है।

ये 11 खिलाड़ी करेंगे साउथ अफ्रीका में डेब्यू

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

जैसा कि आपको ऊपर बताया है कि, टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी 20 सीरीज में भाग लेना है और आज सुबह बीसीसीआई ने टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को रवाना कर दिया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए जिस 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसके अंदर 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक साऊथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

अगर बात करें उन खिलाड़ियों की तो सूची में सबसे पहले नाम आता है टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का और फिर क्रमशः यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम आता है।

अफ्रीकी सरजमीं पर पहले भी खेल चुके हैं ये 6 खिलाड़ी

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है कि, साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इसमें से 11 खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर कोई भी मैच नहीं खेला है। लेकिन मैनेजमेंट ने 6 ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया है जिन्हे साऊथ अफ्रीका में खेलने का अनुभव है। उन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।

अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 के लिए संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर),  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

इसे भी पढ़ें – वॉर्न-कुंबले से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये 3 मिस्ट्री स्पिनर्स, सेटिंग के चलते रोहित-द्रविड़ नहीं देते मौका

 

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!