भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले समय में लगातार व्यस्त रहने वाली है. टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे के समाप्त होने के बाद भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है और इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी.
इस दौरे पर पहले 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जायेगी और उसके बाद वनडे सीरीज भी जानी है लेकिन टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो सकता है और इसमें 15 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
ये खिलाड़ी होगा भारत का कप्तान
बता दें कि इस दौरे पर टी-20 टीम की कप्तानी दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. पांड्या पहले भी इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और मौजूदा समय में वे टीम इंडिया के सीमित ओवर प्रारूप में उपकप्तान भी हैं. हार्दिक ने रोहित की अनुपस्थिति में लगभग एक सालों तक टी-20 टीम की कप्तानी की थी और अब वे पूरी तरह से शर्मा की जगह लेने को तैयार हैं.
रोहित के सन्यास लेने के बाद अब हार्दिक ही टी-20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. तो वहीं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है. सूर्या भारत की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और इस सीरीज में वे उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ होंगे 3 टी-20 मैच
टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी युवा खिलाड़ी खेलने के लिए गए हुए हैं. हालाँकि, ऐसी उम्मीद है कि 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे से सभी सीनियर प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. ऐसे में हार्दिक ही कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
इसका पहला मुकाबला 27 जुलाई, दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. हार्दिक की कप्तानी में इस सीरीज में टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है. टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद हार्दिक इस श्रृंखला के जरिये भारत के लिए वापसी कर सकते हैं.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई.