These 15 Indian players will go to play Champions Trophy 2025, big names like Rohit-Kohli to Hardik-Bumrah are included

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाला है, जिसको लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है। चूंकि साल 1996 वर्ल्ड कप के बाद अब जाकर पाकिस्तान में कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही एक आईसीसी टूर्नामेंट के होने की वजह से पूरी दुनिया की निगाहें इस पर होने वाली है।

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी फैंस के मन में अभी से सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि आखिर भारत की ओर से किन 15 खिलाड़ियों खेलने का मौका मिल सकता है। तो चलिए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर रोहित-कोहली और हार्दिक-बुमराह के अलावा किन किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में आयोजित होगा Champions Trophy 2025

These 15 Indian players will go to play Champions Trophy 2025, big names like Rohit-Kohli to Hardik-Bumrah are included

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होने वाला है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन जनवरी और फरवरी के बीच हो सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीखों को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। मगर काफी हद तक उम्मीदें हैं कि इसका आयोजन उसी दौरान होगा। इस टूर्नामेंट को लेकर हर जगह चर्चा चल रही है। सभी भारतीय फैंस के मन में एक ही सवाल है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में किस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी

बता दें कि मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। लेकिन उनकी अगुवाई में भारत लगातार 3 आईसीसी ट्रॉफी गंवा चुकी है। हिटमैन को एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कप्तानी करनी है। ऐसे में अगर वह इस बार फिर से फ़ैल होते हैं। तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा समेत तमात सीनियर खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय है।

रोहित समेत सभी सीनियर खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

भले ही रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी जाए। मगर बतौर खिलाड़ी उन्हें मौका दिया जाना लगभग तय है। बीते काफी समय से रोहित ने बतौर ओपनर काफी अच्छा किया है। उनके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे अनुभवी खिलाड़ी लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

एक्सपर्ट्स की मानें तो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम काफी हद तक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम के तरह हो सकती है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अभी से कोई भी अनुमान लगाना काफी मुश्किल है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Sensitivity: दुश्मनों को हेडशॉट लगाकर किल करना चाहते हैं…यह सेंसिटिविटी सेटिंग्स सस्ते से लेकर महंगे डिवाइस के लिए है उपयोगी