These 15 Indian players will go to play T20 World Cup and Champions Trophy, Rohit Sharma is the captain, Hardik Pandya is the vice-captain.

आने वाला साल भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही खास रहन वाला है। कई सारे बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। कई सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।  जून 2024 में टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) खेला जाएगा और 2025 में पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी(Champion Trophy) खेला जाएगा। इसको लेकर चयनकर्ता  को काफी माथा पच्ची करना पड़ेगा। टी-20 टीम के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

50 ओवर के फॉर्मेट में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी में अभी एक साल से ज्यादा का समय है, ऐसे में उस टीम में भी कई सारे ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जिनका प्रदर्शन आने वाले मैचों में शानदार रहेगा। आज हम आपको दोनों ही टूर्नामेंट के लिए संभावित 15 सदस्सीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

टी-20 टीम के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ी

भारतीय टीम का चयन टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए  आईपीएल के बाद होना है। ऐसे में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन हो सकता है। टीम की कमान रोहित के हाथों में होगी, जबकि रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या  को इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। विकेटकीपर की भूमिका में ईशान किशन और जितेश शर्मा हो सकते हैं तीन स्पिन गेंदबाज और तीन तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। ऑलराउंडर के रुप में दो खिलाड़ियों का चयन का हो सकता है। टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए संभावित भारतीय टीम ये रहा-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जितेश शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रवि विश्नोई, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह।

चैंपियन ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय खिलाड़ी

अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy)में भी टीम का कमान रोहित हाथों में ही होगी, जबकि उपकप्तान  हार्दिक पंड्या ही होंगे। टी-20(T20 World Cup) में जगह बनाने में असफल हुए खिलाड़ी को चैंपियन ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव का चयन में टीम में हो सकता है। चैंपिन ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम ये रहा।

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या ( उफकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, मुकेश कुमार और  सूर्य कुमार यादव।

Advertisment
Advertisment

कहां और कब खेला जाएगा मुकाबला ?

टी-20 विश्वकप (T20 World Cup)  वेस्टइंडीज और यूएसए में  होगा। यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। वही चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Trophy) की बात करें तो इसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रही है। अभी इसका सेड्यूल जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें भारत पाकिस्तान जाकर कोई भी मैच 2008 के बाद से नहीं खेल रहा है।

यह भी पढ़ेंःजिस दिन रोहित-द्रविड़ का हटेगा राज, उस दिन भारत की टीम में एंट्री कर जाएंगे कोहली के ये 2 बेस्ट फ्रेंड