South Africa Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल साउथ अफ्रीका के दौरे (South Africa Tour) पर चार मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले टीम इंडिया के नियमित टी20आई (T20I) कप्तान की नियुक्ति की जा सकती है। इस टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम के तीन-तीन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।
South Africa Tour में RCB और CSK के इन तीन खिलाड़ियों को जगह
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को शामिल हैं।
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से भी साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। इस लिस्ट में धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
Sanju Samson की Rajasthan Royals के तीन खिलाड़ियों को मौका
आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिसमें आरआर के कप्तान संजू सैमसन, रियान और कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
इस दिन से IND vs SA T20I सीरीज की शुरुआत
भारतीय टीम साउथ अफ्रकी दौरे पर चार मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच किंग्समीड, डरबन में 8 नवंबर खेला जाएगा। सीरीज की दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, तीसरा मैच 13 नवंबर को सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन और आखिरी मैच 15 नवंबर वांडरर्स, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस सीरीज के टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से सात जनवरी तक पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलेगी।
सीरीज के लिए टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिवम दुबे, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल, तुषार देशपांडे, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले इस क्रिकेटर का अचानक हुआ ब्रेन हैमरेज, अस्पताल में गिन रहा अपनी आखिरी सांसे