Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद टी20आई (T20I) के प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वापसी करेंगे।

Rohit Sharma और Virat Kohli की वापसी

Rohit Sharma और Virat Kohli
Rohit Sharma और Virat Kohli

टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ी और टी20आई से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में खेलेंगे। वहीं टीम इंडिया चोट के चलते बाहर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

6 तारीख से खेली जाएगी सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर पांच टी20आई और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारतीय दौरे पर आएगी। टी20 आई सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी 2024 से होगी और वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी। टी20 टीम कप्तानी हार्दिक पांड्या कर सकते हैं, जबकि वनडे टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में और तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। टी20आई सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगे।

IND vs ENG T20I Series. PC: Cricbuzz
IND vs ENG T20I Series. PC: Cricbuzz

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है पन्द्रह सदस्यीय टीम इंडिया

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसावल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, संजू सैमसन।

टी20आई टीम: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), टी नटराजन।

यह भी पढ़ें: 1680 दिन बाद हुई थी वापसी, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे पर एक मैच खेलते ही खत्म हुआ करियर, अब नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Advertisment
Advertisment