Rohit Sharma

Rohit Sharma: जोस बटलर (Jos Butler) के कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट (England Team) टीम भारतीय दौरे पर आएगी, जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) खेलनी है और इसके साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों में टी20आई से संन्यास ले चुके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी हिस्सा लेंगे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज में केएल राहुल (KL Rahul) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

Rohit Sharma और Virat Kohli लेंगे हिस्सा

Rohit Sharma और Virat Kohli
Rohit Sharma और Virat Kohli

भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 6 फरवरी 2024 को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी। हालांकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट और रवींद्र जडेजा टी20आई से रिटायरमेंट लेने कारण हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटे खिलाड़ी इस समय आराम कर सकते हैं और वनडे सीरीज की तैयरी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज

इंग्लैंड टीम भारतीय दौरे पर आएगी। इस दौरे पर मुकाबले की शुरुआत 22 जनवरी से पहले टी20आई मैच के साथ होगी। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच के टी20आई सीरीज के मुकाबले क्रमश: 22 जनवरी, 25 जनवरी, 28 जनवरी, 31 जनवरी और दो फरवरी खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दूसरा कोलकाता के ईडन गार्डन्स, तीसरा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, राजकोट, चौथा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव।

टी20आई सीरीज के लिए टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ही ईशान किशन कप्तान, पृथ्वी शॉ-उमरान मलिक की वापसी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

Advertisment
Advertisment