Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मौका, एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले का डेब्यू, कोहली-रोहित बाहर

Rohit Sharma

Rohit Sharma: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) भारतीय दौरे पर आने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश खिलाफ (IND vs BAN) दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है। इस सीरीज के साथ टीम इंडिया एक बार फिर लगातार कई पांच दिवसीय मैचों में हिस्सा लेगी।

टीम इंडिया (Team India) की नजर अगले साल होने इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल पर है। बांग्लादेश खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में कई सारे युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। पन्द्रह सदस्यीय टीम इंडिया में एक ओवर में सात छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी को भी मिल सकती है।

Rohit Sharma और Virat Kohli को मिल सकता है आराम

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप की जीत के बाद से ही अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर हैं और विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में है। ऐसे में संभव है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहे और उनकी जगह किन्हीं दो युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिले। संभव है ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं।

7 छक्के जड़ने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की टाइटल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है। ऋतुराज के नीम विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शिवा सिंह की एक ओवर में सात छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें से एक गेंद नो बॉल थी। गायकवाड़ लंबे समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में गंभीर टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

19 सितंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया 27 सितंबर से खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अगस्त से 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा भारत, BCCI ने सभी मुकाबलों की तारीखों का किया ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!