Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया है. टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद ट्रांजीशन के दौड़ से गुज़र रही है. जिस वजह से आने वाले समय में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल क्रिकेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

इंग्लैंड सीरीज में रजत पाटीदार समेत 4 RCB स्टार को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Team India

सिलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से ठीक पहले होने वाली इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले 4 स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

इन 4 खिलाड़ियों में रजत पाटीदार, विजय कुमार वयस्क, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर को शामिल होने का मौका दिया जा सकता है. इन 4 खिलाड़ियों को सिलेक्शन कमेटी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मुक़ाबलों की टीम स्क्वॉड में शामिल करके इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

हार्दिक पांड्या होंगे टीम के कप्तान

22 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड की 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज में सिलेक्शन कमेटी टीम के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी प्रदान करेगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बतौर कप्तान इंग्लैंड टी20 सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है.

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रजत पाटीदार, विजय कुमार वयस्क, अनुज रावत, सूर्यकुमार यादव, महिपाल लोमरोर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी

यह भी पढ़े: रोहित-कोहली नहीं, बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को गौतम गंभीर से रहना होगा सावधान, टीम इंडिया से जुड़ते ही निकालेंगे व्यक्तिगत दुश्मनी