Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ना चाहते हुए भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएंगे ये 15 खिलाड़ी, रोहित कप्तान, हार्दिक उपकप्तान, देखें पूरा स्क्वॉड

These 15 players will go to Pakistan to play Champions Trophy despite not wanting, Rohit captain, Hardik vice captain, see the complete squad

Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला 2008 से ही बंद है। एक दशक बीत जाने के बाद भी दोनों देशों के रिश्तों में सुधार नहीं आया है।  पाकिस्तान के द्वारा बार- बार आतंकी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने और मुंबई हमले में पाकिस्तान का पूरा हाथ होने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में दरार आ गई। विश्वकप और एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम इस दौरान कई बार भारत आ चुकी है, लेकिन भारत की टीम एक भी बार पाकिस्तान नहीं गई है।

2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों थी, लेकिन भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी, जिसके चलते मजबूरन पाकिस्तान को श्रीलंका में भारत के मैच करवाने पड़े। फाइनल का मुकाबला भी श्रीलंका में हुआ था। अब एक बार फिर पाकिस्तान में ICC के बड़े इवेंट होने हैं। 20225 में पाकिस्तान में चैंपियस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन होना है। अगर भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत दे देती है तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यह संभावित 15 खिलाड़ी पाकिस्तान जा सकते हैं।

रोहित के नेतृत्व में जाएंगे खिलाड़ी

ना चाहते हुए भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएंगे ये 15 खिलाड़ी, रोहित कप्तान, हार्दिक उपकप्तान, देखें पूरा स्क्वॉड 1

BCCI के सचिव जय शाह ने स्पष्ट कर दिया है  कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ही टी20 विश्वकप की टीम के कप्तान और उपकप्ता होंगे। रोहित शर्मा विश्वकप के बाद सन्यास लेंगे इसकी उम्मीद कम है। ऐसे में 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियस ट्रॉफी(Champions Trophy) में अगर टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान जाकर शिरकत करती है तो टीम की कमान रोहित के हाथों में ही होगी साथ ही हार्दिक पांड्या के हाथों उपकप्तानी की जिम्मेदारी होगी। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा आदि खिलाड़ियों के लिए यह पहला अवसर होगा कि  वह पाकिस्तानी फैंस के सामने क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे।

सुरक्षा व्यवस्था है बड़ा मसला

पाकिस्तान में जब से श्रीलंका के खिलाड़ियों के बस पर आतंकी हमला हुआ था।उसके बाद से वहां कोई भी टीम क्रिकेट खेलने से कतराने लगी थी। खुद ICC ने पाकिस्तान में क्रिकेट पर पाबंदी लगा थी। लगभग 10 सालों के बाद प्रतिबंध हटने के बाद टीमें क्रिकेट खेलने गई, लेकिन भारतीय टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं गई है। भारत- पाक के रिश्ते को देखते हुए भारतीयों खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी। अगर पाकिस्तान भारत सरकार को भरोषा देने में कामयाब हो जाता है तो भारत 2008 के बाद पहली पार पाकिस्तान में चैंपियस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलने जाएगा।

संभावित 15 सदस्यीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और रवि विश्रोई

यह भी पढ़ेंः5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 4 ऑलरराउंडर और 5 गेंदबाजों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!