Rishabh Pant

Rishabh Pant: जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज (T20 Series) खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी।

श्रीलंका के दौरे पर चुनी जाने वाली पन्द्रह सदस्यीय टीम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)) को बतौर कप्तान को चुना जा सकता है। वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan)) की भी टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant संभालेंगे कप्तानी और Ishan Kishan की वापसी!

Rishabh Pant
Rishabh Pant

27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20आई सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है। संभव है इसी के साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह ऋषभ पंत को टीम इंडिया की टी20आई का नियमित कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। इसके साथ मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज और बीसीसीआई के कांट्रैक्ट से बाहर चल रहे ईशान किशन को भी टी20आई  के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।

27 जुलाई से शुरू होगी टी20आई सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका सीरीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 28 जुलाई को तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। टी20आई सीरीज के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा मैच 4 अगस्त और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।

Ishan Kishan के पास सुनहरा मौका

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अनुशासनहीनता के कारण बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। इसके बाद वें टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। ऐसे में ईशान किशन के पास टीम इंडिया में वापसी करने का सुनहरा मौका है। ऐसे में ईशान किशन अगर इस सीरीज में वापसी करते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया में उनकी जगह बन सकती हैं और इसके साथ ही उनकी सेंट्रल कांट्रैक्ट में वापसी भी हो सकती है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ईशान किशन, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, रियान पराग, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, खलील अहमद।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा कप्तान, तो पंत-शमी की वापसी