आईपीएल(IPL) एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें आईपीएल में जगह तो मिल जाती है लेकिन वो प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं। आईपीएल 2025 में भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिससे टीम और प्रशंसक निराश हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी।
IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप हो रहे है ये 3 खिलाड़ी
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा से मध्यक्रम में मजबूती देने की उम्मीद थी, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने शुरुआती मैचों में बहुत कम रन बनाए हैं, जिससे टीम का मध्यक्रम कमजोर हुआ है। उनकी खराब फॉर्म सीएसके के लिए चिंता का विषय है, और टीम प्रबंधन को उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर विचार करना पड़ सकता है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में दीपक हुड्डा ने 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ हुए दूसरे मैच में भी उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए केवल 4 रन बनाए। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी से CSK को काफी निराशा महसूस हो रही है। बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था।
विजय शंकर
विजय शंकर ने काफी लंबे समय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में वापसी की है। उन्होंने 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल 2025 में विजय शंकर का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। उन्हें कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते देखा गया है, तो कुछ मैचों में वो अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए विजय शंकर कुछ खास नही कर पाए और सिर्फ 9 रन बनाए। आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने विजय शंकर को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
CSK का IPL में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में, राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए। जवाब में, सीएसके 20 ओवर में 176/6 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: KKR के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, सूर्या मुकाबले से हुए बाहर