बुमराह-कुलदीप (Bumrah-Kuldeep): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी शानदार रही है। अब तक इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस वर्ल्ड कप में गेंदबाज बने हैं।
लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की जगह खतरे में नजर आ रही है क्योंकि,सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में गेंद से आग बरसा रहे दो युवा खिलाड़ी ले सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो युवा खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी की है और अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
इन दो गेंदबाजों ने बढ़ाई बुमराह-कुलदीप की चिंता!
वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए 5 विकेट झटके लेकिन अब वर्ल्ड कप के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भारतीय टीम में खतरे में लग रही है। क्योंकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया के दो युवा गेंदबाज काफी शानदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं तेलुकुपल्ली रवि तेजा और सुयश शर्मा की।
तेलुकुपल्ली रवि तेजा और सुयश शर्मा की ने की शानदार गेंदबाजी
घरेलू क्रिकेट में खेले जा रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के राइट राम मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज तेलुकुपल्ली रवि तेजा ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और 7 मैचों में उन्होंने 10 की औसत से 19 विकेट झटके हैं और इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग रहा 13 रन लेकर 6 विकेट। वहीं, दिल्ली के स्पिनर गेंदबाज सुयश शर्मा भी शानदार लय में दिख रहे हैं और उन्होंने 5 मैचों में 4 की औसत से 15 विकेट झटक लिए हैं। अब तक इन दोनों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 34 विकेट ले चुके हैं।
जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में जगह
अगर तेलुकुपल्ली रवि तेजा और सुयश शर्मा इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहें तो उन्हें बहुत जल्द टीम इंडिया में खेलने का भी मौका मिल सकता है। क्योंकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बहुत जल्दी टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल जाता है। जबकि बता दें की, सुयश शर्मा ने आईपीएल में भी शानदार गेंदबाजी की थी।