भारतीय खिलाड़ी : भारत में क्रिकेट का खेल काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और देखा जाता है जिसके चलते कोई भी युवा अपने जीवन काल में काम से कम एक बार तो भारतीय क्रिकेटर बनने का सपना जरूर देखा है लेकिन उनमें से केवल चुनिंदा प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों को ही इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है. इतनी मुश्किल से इंटरनेशनल लेवल पर आकर खेलने के बाद कई भारतीय खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल लेवल के करियर समेत क्रिकेटिंग करियर को अधिक से अधिक लंबा करना चाहते है लेकिन उसके बाद भी लंबे समय संन्यास का ऐलान नहीं करते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी मौजूद उम्र 40 वर्ष के पार हो गई है लेकिन अभी तक इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है.
इन 2 खिलाड़ियों ने अभी तक नहीं किया है संन्यास का ऐलान
महेंद्र सिंह धोनी
साल 2004 में हुए बांग्लादेश दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2004 से लेकर साल 2019 तक टीम इंडिया के लिए 15 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में निरंतर रूप से खेला है. साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया लेकिन मौजूदा समय में महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 42 वर्ष हो गई है लेकिन अब तक महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं और साथ ही साथ टीम के कप्तानी भी करते हैं.
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2003 में किया था.साल 2003 से लेकर अब तक अमित मिश्रा ने टीम इंडिया अकेले तीनों फॉर्मेट में कई मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन किया है.
बीते 8 वर्षों से अमित मिश्रा को इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन इसके बावजूद 41 वर्षीय भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान नहीं किया है और मौजूदा समय तक आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नज़र आ रहे है.