These 2 Indian players are playing their career in IPL 2024, if some ups and downs happen, they will be away from cricket forever.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अबतक कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके चलते कई टीमों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, आईपीएल में अबतक टीम इंडिया के भी कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है। आईपीएल में अबतक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुकें हैं।

जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और नितीश राणा जैसे खिलाड़ी चोट के चलते अभी मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के 2 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो की आईपीएल में खेलने के लिए अपना करियर दांव पर लगा चुकें हैं। अगर कुछ भी ऊंच-नीच होता है तो उन्हें काफी समय के लिए क्रिकेट से दूर होने पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

ये 2 खिलाड़ी चोट के बाद भी खेल रहे हैं आईपीएल

IPL 2024 में अपने करियर से खेल रहे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, कुछ ऊंच-नीच हुई, तो हमेशा के लिए क्रिकेट से होंगे दूर 1

आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के 2 स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत चोटिल हैं। लेकिन इसके बाद भी यह दोनों खिलाड़ी लगातार आईपीएल का मुकाबला खेलते नजर आ रहे हैं। अगर दोनों खिलाड़ी आईपीएल के सभी मैच खेलते हैं तो इन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ सकता है।

क्योंकि, केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। जबकि ऋषभ पंत साल 2022 के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। लेकिन रविवार को मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले ऋषभ पंत अपने घुटने में पट्टी बाधे नजर आए है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, पंत भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

केएल राहुल और ऋषभ पंत का आईपीएल में प्रदर्शन

बात करें अगर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो इस सीजन ऋषभ पंत काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जबकि केएल राहुल को इस सीजन शुरुआत तो मिली है। लेकिन उसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए हैं।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत अबतक आईपीएल 2024 में अबतक 5 मैचों में 30 की औसत से 153 रन बना चुकें हैं। जबकि केएल राहुल इस सीजन आईपीएल 2024 में कुल 4 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 128 की स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 126 रन बनाए हैं।

दोनों खिलाड़ियो को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप में मौका

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। बता दें कि, ये दोनों खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अभी टीम इंडिया में दावेदार चल रहे हैं। जिसके चलते केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए पंत और राहुल को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

Also Read: VIDEO: धोनी के सामने अनकूल हुए कप्तान गायकवाड़, 70 लाख के गेंदबाज पर आया भयंकर गुस्सा, LIVE मैच में दी धमकी!