भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जूनून है जो हर भारतीय के दिलों में बसता है. हर खिलाड़ी एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखते है, लेकिन टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण जगह नहीं बना पाते. भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उसे लंबे समय तक बनाए रखना उससे भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है. कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत तो करते हैं, लेकिन टीम में अपनी स्थिरता बनाए नहीं रख पाते. ऐसे ही कुछ खिलाड़ी हैं, जो पिछले 10 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है.
ये दो खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर
भारत के कई क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमके, लेकिन बाद में टीम में अपनी जगह बनाए नहीं रख सके. इनमें दो प्रमुख नाम मोहित शर्मा और पीयूष चावला के हैं, जो पिछले एक दशक से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब तक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है. मोहित शर्मा और पीयूष चावला, दोनों ही खिलाड़ियों ने एक समय भारत के लिए काफी शानदार प्ररदर्शन किया, लेकिन पिछले 10 साल में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है और इनकी उम्र भी इतनी ज्यादा हो गई है अब उनको संन्यास ले लेना चाहिए. आइए मोहित शर्मा और पीयूष चावला के करियर पर एक नजर डालते हैं.
मोहित शर्मा (Mohit Sharma)
मोहित शर्मा टीम इंडिया के एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 2013 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया और अपनी सटीक लाइन-लेंथ और डेथ ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाई. 2014 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 50 से अधिक विकेट लिए और 2015 विश्व कप का हिस्सा भी रहे. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
हालांकि, मोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलना जारी रखा है. मोहित आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. मोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 32 की औसत और 36 के स्ट्राइक रेट से कुल 31 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 8 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 30 की औसत और 8 की इकॉनमी के साथ कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
पीयूष चावला (Piyush Chawla)
पीयूष चावला एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने भारत के लिए 2006 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. पीयूष चावला के करियर की बात करें तो, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 3 मैचों की 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 38 की औसत और 70 के स्ट्राइक रेट से कुल 7 विकेट लिए हैं.
जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 25 मैचों की 25 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 34 की औसत और 41 के स्ट्राइक रेट के साथ 32 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पीयूष ने 37 की औसत और लगभग 7 की इकॉनमी के साथ कुल 4 विकेट हासिल किए हैं. चावला फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.