Posted inक्रिकेट (Cricket)

किसी हीरे जवाहरात कम नहीं थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में घुसकर कनाडा ने की चोरी, कर दिया अपने वतन से दूर

Indian Players

Indian Players: इंडियन क्रिकेट टीम में ऐसी कई उदाहरण मौजूद है, जहां कुछ प्लेयर्स अपने वतन को छोड़ किसी और देश की तरफ से खेलने लगे। ये भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) मौके की तलाश में अपनी जन्मभूमि को त्याग अन्य मुल्क का प्रतिनिधित्व करने चले गए।

ऐसे ही दो क्रिकेटरों की आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं जो भारत से बाहर जाकर दूसरे देश की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए। आइए विस्तार से उन खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

कनाडा की टीम में शामिल हो गए ये दो Indian Players

Canada Cricket Team

अब तक जो भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) जिन विदेशी टीमों की तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं, इसमें अमेरिका, कनाडा, ओमान, यूएई, नेपाल की टीम शामिल है। हम जिन प्लेयर्स की बात कर रहे हैं वो आज कनाडा क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं।

इनमें से एक हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र पाल और दूसरे हैं ऑलराउंडर दिलप्रीत सिंह। आपको बता दें कि ये दोनों ही क्रिकेटर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में कनाडा क्रिकेट टीम (Canada Cricket Team) का हिस्सा थे। इस टीम के प्रदर्शन की अगर बात करें तो वह सुपर-8 में क्वालीफाई करने में बुरी तरह विफल रही थी।

कुछ ऐसा रहा है इन दोनों का इंटरनेशनल करियर

रविंद्र पाल (Ravinderpal Singh) और दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Bajwa) भारतीय मूल के ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी कारणवश अपना देश छोड़ दिया। वहीं बाद में चलकर दोनों क्रिकेटर कनाडा क्रिकेट टीम (Canada Cricket Team) की ओर से खेलने लगे। दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेटर करियर पर एक नजर डाल लेते हैं। रविंद्र पाल ने अपने क्रिकेटर करियर में 5 वनडे और 30 टी20 मुकाबले खेले हैं।

वनडे में उनके नाम 97 रन दर्ज है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 589 रन ठोके हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। दूसरी तरफ दिलप्रीत सिंह ने एक वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 19 रन और एक विकेट दर्ज है। टी20 में उन्होंने 110 रन बनाने के अलावा एक विकेट चटकाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: ना केएल, ना अय्यर, बल्कि इस बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से करना चाहिए बाहर, नहीं तो पाकिस्तान में कटाएगा भारत की नाक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!