Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग

IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग 1

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 25 मई को होगा। IPL 2025 के खत्म होने के बाद कुछ खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी तो कुछ खिलाड़ी अपने संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं। लेकिन दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो IPL 2025 के बाद ही अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। फिर ये दो खिलाड़ी सिर्फ लीजेंड्स लीग में खेलते नज़र आएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी।

IPL 2025 के बाद संन्यास लेंगे ये 2 खिलाड़ी

भुवनेश्वर कुमार

IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग 2

भुवनेश्वर कुमार लगभग 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था। भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाजों की संख्या बढ़ रही है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन युवा गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, इसके कारण भी टीम इंडिया में उन्हें जगह नही मिल पा रही है। IPL 2025 में वो आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं। ऐसे में ये संभावना है कि ये उनका आखिरी पड़ाव हो सकता है।

ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा टीम इंडिया से काफी लंवे वक्त से बाहर चल रहे हैं और अब टीम इंडिया में उकी वापसी की उम्मीद भी कम दिख रही है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है, और ईशांत शर्मा की जगह युवा तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा रहा है। IPL 2025 में वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। टीम इंडिया में जगह न मिलने की वजह से वो अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

क्या है लीजेंड्स लीग

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) एक क्रिकेट लीग है जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते हैं। इस लीग का उद्देश्य क्रिकेट के प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए देखने का मौका देना है। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी भाग लेते हैं।

इनमें कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल होते हैं, जिन्होंने अपने समय में क्रिकेट जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आमतौर पर टी20 प्रारूप में मैच खेले जाते हैं, जो दर्शकों को तेज गति और रोमांचक क्रिकेट का अनुभव प्रदान करते हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैचों का प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर किया जाता है, जिससे दुनिया भर के प्रशंसक इसे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IPL के बीच अफगानिस्तान ने किया भारत से किनारा, अब इस देश में खेलते नजर आएंगे अफगानी खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!