भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जो 1-1 से बराबर हो गया था. साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम अब अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है और उसके बाद से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जिसको लेकर अभी से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे है. आज के इस लेख में हम आपको भारत और इग्लैंड के बीच होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताने वाले हैं.
पुजारा और रहाणे की हो सकती है वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज में भारतीय टीम के टेस्ट फार्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है. बता दें कि पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से भारत के लिए एक भी टेस्ट का मुकाबला नहीं खेला है तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने आखिरी बार भारत के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेला था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से इन दोनों खिलाड़ियों की फिर से टीम इंडिया में वापसी होने की संभावनाएं नज़र आ रही हैं.
गिल और अय्यर की हो सकती है छुट्टी
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल और स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की छुट्टी हो सकती है. बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी ख़राब प्रदर्शन किया था और इस वजह से टीम इंडिया के चयनकर्ता शायद ही इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में मौका दें.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, रिंकू सिंह, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी