Border-Gavaskar Trophy

Border-Gavaskar Trophy: साल 2024 के आखिर में ऐसी सीरीज खेली जाएगी, जिसका शायद तमाम क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहेगा। दरअसल हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की बात कर रहे हैं। इसके तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। बता दें कि कंगारू टीम आगामी सीरीज की मेजबानी करती हुई दिखने वाली है।

इस बड़ी सीरीज के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशिप 2024-25 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है। बता दें कि यह सीरीज कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी श्रृंखला साबित हो सकती है। इसमें टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल होने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किन दिग्गजों की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Border-Gavaskar Trophy के बाद संन्यास लेंगे ये 2 दिग्गज

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जाएगी। पहला मुकाबला 22 नवंबर को, दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को, तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को, चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को व पांचवा और श्रृंखला का आखिरी टेस्ट नए साल में 3 जनवरी से खेला जाने वाला है। बता दें कि यह सीरीज दो भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों के लिए आखिरी हो सकता है।

दरअसल हम जिन क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं उसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इन दोनों की विदाई होती हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि दोनों दिग्गज लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के लिए योगदान देते हुए आ रहे हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि वह युवा कंधों पर जिम्मेदारी सौंप दें।

कुछ ऐसा रहा है इन दोनों खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया (Team India) के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन काफी कमाल का रहा है। उन्होंने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 102 टेस्ट, 116 वनडे व 65 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 527 विकेट, वनडे में 156 व टी20 में 72 विकेट दर्ज है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगर बात करें तो दाएं हाथ के पेसर ने साल 2013 में पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी। इसके बाद से अब तक वह 64 टेस्ट, 101 वनडे व 23 टी20 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टेस्ट में शमी ने 229 विकेट, वनडे में 195 व टी20 में 24 विकेट चटकाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… विजय हज़ारे में भारत के दूसरे हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर मात्र 14 गेंदों में ठोके 70 रन