गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के साथ गए हैं चैंपियंस ट्रॉफी खेलने 1

टीम इंडिया पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतने से चूक गई थी। लेकिन इस बार टीम पूरी तैयारी के साथ टीम इंडिया पर मैदान पर उतर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है उनमें पिछली बार के सिर्फ 5 ही खिलाड़ी शामिल है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।

वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मिला मौका

गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के साथ गए हैं चैंपियंस ट्रॉफी खेलने 2

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि टीम में कुछ ऐसे नए चेहरे को भी मौका दिया गया है जो लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह के संभावित खिलाड़ियों के बाहर होने का फायदा वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मिला है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में लिया गया है।

वरुण हाल ही में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में वरुण चक्रवर्ती ने लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी की थी. इस सीरीज़ में उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वहीं हर्षित राणा डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं। हर्षित भारतीय टीम की उम्मीद पर खरा उतरे हैं। उन्होंने अभी तक दो वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 4 विकेट झटके हैं। हर्षित ने एक टी20 मैच में 3 विकेट लिए हैं। वहीं दो टेस्ट मैचों 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।

ये 10 नए खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में डेब्यू कर सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढें: केएल राहुल युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये कीपर-बल्लेबाज, रनों के अंबार के बावजूद नहीं मिल रहा टीम में मौका