These 2 players are not fit to play Ranji, but due to the setting they got a chance in India's T20 World Cup 2024 team

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन वहीं इस टीम में कुछ ऐसे ही खिलाड़ी शामिल हैं, जोकि टीम में होने लायक बिल्कुल भी नहीं हैं। इस वजह से फैंस द्वारा उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में शामिल 2 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फैंस रणजी क्रिकेट लायक भी नहीं समझते हैं। मगर फिर भी बोर्ड ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को रणजी खेलने लायक भी नहीं समझते हैं फैंस

These 2 players are not fit to play Ranji, but due to the setting they got a chance in India's T20 World Cup 2024 team

रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बीसीसीआई ने रविंद्र जड़ेजा को स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर के तौर पर चुना है, जोकि किसी भी फैन को अच्छा फैसला नहीं लग रहा है। चूंकि इस समय उनका फॉर्म बेहद ही खराब है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उन्होंने अब तक 10 मैचों की 7 पारियों में 53.00 की औसत और 129.26 की मामूली स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं, जिसमें केवल 1 अर्धशतक शामिल है। साथ ही उन्होंने 10 मैचों में केवल 5 विकेट लिए हैं। यही वजह है कि फैंस उन्हें रणजी खेलने लायक भी नहीं समझ रहे हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

इस समय हार्दिक पांड्या को भी काफी ज्यादा हेट मिल रहा है। चूंकि आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन न के बराबर है। मगर इसके बावजूद बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की स्क्वाड में उन्हें शामिल कर लिया है। इस सीजन 11 मैचों में उनके बल्ले से 19.80 की मामूली औसत से सिर्फ 198 रन निकले हैं, जिस बीच उनका बेस्ट स्कोर 46 रन रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 11.00 की इकोनॉमी से रन देकर मात्र 8 विकेट लिए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आने वाले मैचों में इन दोनों के प्रदर्शन में सुधार आएगा या नहीं और यह दोनों फैंस को अपने खेल से जवाब दे सकेंगे या नहीं।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहलजसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Advertisment
Advertisment

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की टीम में 4 तो राजस्थान में हुए 3 बड़े बदलाव, IPL के सबसे अहम मुकाबले के लिए दोनों ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI