Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से इन 2 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो हो जायेगा 2019 वर्ल्ड कप वाला हाल

these-2-players-can-be-dropped-in-the-match-against-new-zealand

New Zealand:  टीम इंडिया को 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने न्यूज़ीलैंड की टीम होगी। न्यूज़ीलैंड की टीम बेहद शानदार फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें 5 में न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की है तो वहीं 4 में उसे हार मिली है।

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीम 2019 के वर्ल्ड कप में भी सेमी फाइनल में आमने-सामने थी। जहां न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब एक बार फिर 2023 में दोनों टीमें वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया को अगर सेमी फाइनल मुकाबला जीतना है तो फिर को 2 खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ेगा नहीं तो मुश्किल हो सकती है।

सूर्या-राहुल को करना होगा बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से इन 2 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो हो जायेगा 2019 वर्ल्ड कप वाला हाल 1

टीम इंडिया को 15 नवंबर को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है और अभी यह 99.99% तय हो गया है कि टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है।  न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।  टीम इंडिया के साथ भी न्यूजीलैंड ने बराबरी की टक्कर ली थी।  तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 389 जैसे पहाड़ से टारगेट को लगभग चेज़ कर लिया था।

अगर टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड (New Zealand) से सेमीफाइनल का मुकाबला जीतना है तो टीम इंडिया को अपने 2 खिलाड़ी केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा, दोनों ही खिलाड़ी इस वक़्त बुरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने 9 मुकाबलों में अबतक सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है वहीं सूर्या के बल्ले से 4 मुकाबलों में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

2019 में 18 रन से New Zealand ने टीम इंडिया को हराया था

साल 2019 के वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीम में आमने-सामने हुई थी सेमीफाइनल मुकाबले में। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान 239 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 240 के टारगेट को चेंज करते हुए मात्र 221 रन ही बनाएं और पूरी टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई।

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज सिर्फ 3 रन ही बना सके थे। निचले क्रम में एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने टीम को जीत की उम्मीद दिखाई थी लेकिन पूरी न हो सकी। न्यूजीलैंड ने अंत में 18 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। अब 2023 में टीम इंडिया के पास उस मुकाबले का हिसाब चुकता करने का मौका है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या कप्तान, कोहली-बुमराह को भी जगह

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!